झारखण्ड प्रहरी
ShareChat
click to see wallet page
@139144515
139144515
झारखण्ड प्रहरी
@139144515
झारखण्ड प्रहरी को शेयरचैट पर फॉलो करें!
❇️ *राँची :कॉंग्रेस के मंत्री झारखंड के हर जिले में लगाएंगे जनता दरबार* झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देश पर राज्य सरकार में शामिल कांग्रेस मंत्रियों द्वारा अपने-अपने प्रभार जिलों में नियमित रूप से जनता दरबार आयोजित किए जाएंगे. इस पहल का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना और संगठन व सरकार के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है.झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया चेयरमैन सतीश पौल मुंजनी ने बताया कि इस व्यवस्था के तहत कांग्रेस विधायक अपने-अपने क्षेत्रों की जनसमस्याओं को सीधे संबंधित मंत्रियों तक पहुंचाएंगे. मंत्री इन समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय स्तर पर कार्रवाई करेंगे ताकि आम लोगों को समय पर राहत मिल सके.उन्होंने बताया कि मंत्री राधा कृष्ण किशोर को पलामू, गढ़वा, लातेहार, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. इन जिलों से जुड़े विधायकों में डॉ रामेश्वर उरांव, रामचंद्र सिंह और सोनाराम सिंह शामिल हैं. डॉ इरफान अंसारी को धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा और चतरा जिले का प्रभार सौंपा गया है. इन क्षेत्रों से जुड़े विधायक ममता देवी और अनूप सिंह के साथ वे समन्वय बनाकर जनसमस्याओं के समाधान की दिशा में काम करेंगे.मंत्री दीपिका पांडे सिंह को गोड्डा, दुमका, पाकुड़, साहिबगंज, देवघर और जामताड़ा जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. इन जिलों में निशात आलम, श्वेता सिंह और सुरेश बैठा विधायक उनके साथ समन्वय करेंगे. वहीं, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को राँची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला और लोहरदगा जिले सौंपे गए हैं, जहां वे विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी और भूषण बाड़ा के साथ मिलकर काम करेंगी.सतीश पौल मुंजनी ने कहा कि हर मंत्री दो महीने में कम से कम एक बार अपने प्रभार जिले का दौरा कर जिला कांग्रेस कार्यालय में जनता दरबार लगाएंगे. इससे जनता की शिकायतों का समाधान तेजी से होगा और सरकार की योजनाएं धरातल पर बेहतर तरीके से उतर सकेंगी. #🌐 राष्ट्रीय अपडेट
🌐 राष्ट्रीय अपडेट - ShareChat
❇️ *रामगढ़ : राहुल दुबे गैंग के दो अपराधी गिरफ्तार, कार्बाइन व दो पिस्टल व मैगजीन बरामद* ▪️ *एक महिला आरोपी को भी पकड़ा गया,गिरफ्तार महिला के घर से लोडेड देसी पिस्टल, मैग्जिन में 2 जिंदा गोली बरामद* रामगढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र बरका सयाल उरीमारी की पुलिस ने छापेमारी कर राहुल दुबे गैंग के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक कार्बाइन, दो पिस्टल व दर्जनों मैगजीन बरामद किये गए हैं. पुलिन ने दोनों को जेल भेज दिया.मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी राजदीप साव को उरीमारी रिलेक्स होटल के पास से गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर हिंदेगिर से एक महिला आरोपी को पकड़ा गया. दोनों राहुल दुबे गैंग के सदस्य हैं. वे फायरिंग की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन उरीमारी ओपी प्रभारी रथू उरांव के नेतृत्व में पुलिस ने उसे नाकाम कर दिया. इन्हें एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ा गया. इनके के पास से 1 कार्रबाइन, 2 पिस्टल, जिन्दा गोली व AK-47 राइफल और एसएलआर राइफल के दर्जनों मैग्जीन बरामद किये गए.दोनों आरोपी राहुल दुबे गैंग के आशिष साव गिरोह से जुड़े हैं.पकड़े गए आरोपी राजदीप साव ने स्वीकार किया कि आशीष साव के कहने पर वह बाइक से उरीमारी पहुंचकर कोलियरी में रेकी कर रहा था. रेकी के बाद शाम होने के इंतजार में वह जंगल की ओर चला गया. तभी पुलिस ने छापेमारी कर उसे पकड़ लिया.कड़ाई से पूछताछ करने पर राजदीप साव ने बताया कि एक पिस्टल, गोली व कुछ मैग्जीन गिरोह की महिला सदस्य हेन्देगिर निवासी मुनिका कुमारी के घर में छुपाकर रखा गया है. SIT की टीम ने त्वरित कार्रवाई मुनिका कुमारी के घर की घेराबंदी की. पुलिस को देख महिला घर से भागने का प्रयास करने लगी. महिला चौकीदार की मदद से उसे पकड लिया गया. घर की तलाशी लेने उसके बेडरूम में रखे आलमीरा से एक लोडेड देसी पिस्टल, पिस्टल. मैग्जिन में 2 जिंदा गोली बरामद की गई. #🌐 राष्ट्रीय अपडेट
🌐 राष्ट्रीय अपडेट - उरीमारी ओ॰पी॰ గన 620 उरीमारी ओ॰पी॰ గన 620 - ShareChat
❇️ *राँची :61 दिनों बाद 'ऑपरेशन कन्हैया' सफल, कोडरमा से सुरक्षित मिला मासूम* राँची पुलिस ने दो महीने से चल रहे एक बेहद चुनौतीपूर्ण तलाशी अभियान को सफलतापूर्वक समाप्त करते हुए 12 वर्षीय कन्हैया कुमार को सुरक्षित बरामद कर लिया है। कोडरमा के चंदवारा इलाके से हुई इस बरामदगी ने न केवल एक परिवार का उजड़ा हुआ चैन लौटाया है, बल्कि अंतरराज्यीय मानव तस्करी गिरोह के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करने की उम्मीद भी जगा दी है। ओरमांझी के शंकर घाट (सिलदिरी) का रहने वाला 12 साल का कन्हैया पिछले साल 22 नवंबर की शाम को रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था। राँची एसएसपी राकेश रंजन की सीधी निगरानी में बनी एसआईटी ने पिछले दो महीनों से दिन-रात एक कर रखा था। तकनीकी निगरानी और जमीनी सूचनाओं के आधार पर पुलिस आखिरकार कोडरमा के चंदवारा तक जा पहुंची और कन्हैया को सकुशल रेस्क्यू कर लिया।कन्हैया की तलाश में राँची पुलिस ने केवल झारखंड ही नहीं, बल्कि आधा हिंदुस्तान छान मारा। पुलिस की टीमों ने झारखंड के रामगढ़, लोहरदगा, गुमला और पलामू में दबिश दी। इसके बिहार (औरंगाबाद), राजस्थान (जयपुर), महाराष्ट्र (मुंबई), पश्चिम बंगाल और दिल्ली तक संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। जांच में एक चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब कन्हैया के मामले के तार उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित मानव तस्करी गिरोह से जुड़ते दिखे। यह वही खतरनाक गैंग है जिसका नाम रांची के धुर्वा से गायब हुए बच्चों (अंश-अंशिका) के मामले में भी आया था। उस गिरोह से जुड़े अपराधियों से हुई पूछताछ में मिले सुरागों ने कन्हैया तक पहुँचने का रास्ता साफ कर दिया। #🌐 राष्ट्रीय अपडेट
🌐 राष्ट्रीय अपडेट - ShareChat
❇️ *राँची:ईंट निर्माण के लिए मिट्टी का खनन करने पर अब पर्यावरण स्वीकृति और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से संचालन की अनुमति लेना अनिवार्य* ▪️ *ईंट-भट्ठा संचालकों को अपनी कमाई का निर्धारित हिस्सा डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) में भी जमा करना होगा* ईंट निर्माण के लिए मिट्टी के खनन हेतु पर्यावरण स्वीकृति के आदेश के खिलाफ दाखिल याचिका पर सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।सुनवाई के बाद अदालत कहा है कि ईंट निर्माण के लिए मिट्टी का खनन करने पर अब पर्यावरण स्वीकृति और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से संचालन की अनुमति (सीटीओ) लेना अनिवार्य होगा।ईंट-भट्ठा संचालकों को अपनी कमाई का निर्धारित हिस्सा डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) में भी जमा करना होगा। अदालत ने ईंट-भट्टा संचालकों की याचिका खारिज कर दी। अदालत ने अपने निर्णय में कहा है कि ईंट बनाने में उपयोग होने वाली मिट्टी लघु खनिज की श्रेणी में आती है, इसलिए उस पर झारखंड माइनर मिनरल कंसेशन रूल्स, 2004 पूरी तरह लागू होंगे।ईंट निर्माण की प्रक्रिया मिट्टी के उत्खनन से शुरू होती है, इसलिए मिट्टी निकालने और ईंट बनाने की प्रक्रिया को अलग-अलग नहीं देखा जा सकता। अदालत ने कहा कि मिट्टी भी पर्यावरण का अहम हिस्सा है और बड़े पैमाने पर इसके उत्खनन से भूमि, जल और वायु पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार पहले ही ईंट निर्माण में उपयोग होने वाली मिट्टी को लघु खनिज घोषित कर चुकी है। ऐसे में इसके उत्खनन पर खनिज से जुड़े सभी नियम लागू होंगे। हाईकोर्ट ने कहा कि खनिज संसाधनों के उपयोग से पर्यावरण और स्थानीय आबादी पर असर पड़ता है।इसी प्रभाव की भरपाई और प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए डीएमएफटी फंड बनाया गया है। इसलिए ईंट-भट्ठा संचालकों को भी अन्य खनन गतिविधियों की तरह इस फंड में योगदान देना होगा। बता दें कि राज्य के विभिन्न जिलों के ईंट भट्ठा संचालकों ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर दावा किया था कि ईंट निर्माण के लिए मिट्टी निकालना खनन की श्रेणी में नहीं आता।इसलिए इसके लिए न तो पर्यावरण स्वीकृति और न ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से संचालन के अनुमति की जरूरत है और न ही डीएमएफटी का भुगतान लिया जा सकता है।लेकिन हाईकोर्ट ने ईंट भट्ठा संचालकों की याचिका को खारिज कर दिया. #🌐 राष्ट्रीय अपडेट
🌐 राष्ट्रीय अपडेट - ईंट भट्ठा संचालकों कीः याचिका हाईकोर्ट से खारिज ईंट भट्ठा संचालकों कीः याचिका हाईकोर्ट से खारिज - ShareChat
❇️ *चाईबासा :सीआरपीएफ के डीजी पहुंचे चाईबासा,'ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट' को लेकर वरीय पदाधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक* सीआरपीएफ के महानिदेशक (डीजी) ऑपरेशन, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह सोमवार को चाईबासा पहुंचे।उन्होंने सारंडा के जंगलों में चलाए जाने वाले 'ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट' को लेकर वरीय पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की।डीजी ऑपरेशन जीपी सिंह ने बैठक के दौरान सुरक्षा बलों को दुर्गम क्षेत्रों में सामरिक बढ़त बनाने और माओवादियों के सप्लाई चेन को तोड़ने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि मार्च 2026 तक भारत को माओवाद की समस्या से पूरी तरह मुक्त कर दिया जाएगा। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए झारखंड के अलावा छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में भी संयुक्त अभियान चलाए जा रहे हैं। 'ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट' के जरिए सुरक्षा बल सारंडा के उन हिस्सों में भी अपनी पैठ बना रहे हैं, जो अब तक माओवादियों के लिए सुरक्षित कॉरिडोर माने जाते थे। डीजी के इस दौरे से स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में सुरक्षा बल माओवादियों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई शुरू करने जा रहे हैं। #🌐 राष्ट्रीय अपडेट
🌐 राष्ट्रीय अपडेट - ShareChat
❇️ *राँची :पंडरा ओपी क्षेत्र में हुई फायरिंग घटनाकांड का पुलिस ने किया खुलासा,छह गिरफ्तार* राजधानी राँची के पंडरा ओपी क्षेत्र में दो दिन पहले हुई फायरिंग घटनाकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को अरेस्ट किया है। साथ ही अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने उनके पास से एक लोडेड देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, 7 खोखा, तीन पिलेट, एक स्कार्पियो और 8 मोबाइल बरामद किया है। बता दें कि पिस्का मोड़ तेल मिल गली के पास 17 जनवरी की रात करीब 9 बजे जमीन और पैसे के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई फायरिंग से इलाके में अफरातफरी मच गई थी। घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी थी। 17 जनवरी को दोपहर में जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद मामला वहीं शांत नहीं हुआ और बात मारपीट तक आ पहुंची। इसके बाद शाम को दोनों गुट एकबार फिर से आपसी बातचीत के लिए पिस्का मोड़ के पास जुटे। पहले आकाश सिंह और विकास सिंह अपने साथियों के साथ तीन वाहनों में पहुंचे। कुछ देर बाद संजय पांडेय, रवि यादव और आयुष साह उर्फ बबलू साह भी अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे। बातचीत के दौरान फिर से विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई।इस गोलीबारी में आकाश सिंह के दाहिने हाथ में गोली लगी, जबकि विकास सिंह की छाती और बाएं हाथ में गोली लगी है। वहीं दूसरे गुट के रवि यादव को बाएं हाथ और मुंह के पास गोली लगी। घायलों को इलाज के लिए रिम्स और ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इस बाबत पंडरा ओपी में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। #🌐 राष्ट्रीय अपडेट
🌐 राष्ट्रीय अपडेट - N R N R - ShareChat
❇️ *जमशेदपुर:पुलिस ने दो दुकानों में छापामारी कर बड़े पैमाने पर डेंड्राइट और व्हाइटनर जब्त किया* साकची में पुलिस ने दो दुकानों में छापामारी कर बड़े पैमाने पर डेंड्राइट और व्हाइटनर जब्त किया है। पुलिस ने दो दुकानदारों को भी हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। यह रेड सोमवार की शाम लगभग 4:00 बजे डाली गई।पुलिस को सूचना मिली थी कि साकची के टैंक रोड पर मिनरल वाटर की एक दुकान में नशे की सामग्री मिलती है। इस पर साकची थाना पुलिस ने यहां छापामारी की। छापामारी में दुकान से बड़े पैमाने पर डेंड्राइट और व्हाइटनर बरामद हुआ। इन दोनों का प्रयोग नशे के लिए किया जाता है।पुलिस ने मछली बाजार के पास भी एक दुकान में छापामारी की है। यहां से भी बड़ी संख्या में नशे का सामान डेंड्राइट, व्हाइटनर आदि बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि पुलिस दुकानदारों से पूछताछ कर रही है। दोनों दुकानों से तीन ऑटो में भरकर नशे की सामग्री ले जाई गई है।एसएसपी पीयूष पांडे के आदेश पर पुलिस जिले भर में मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी कड़ी में साकची थाना पुलिस ने यह छापामारी की है। #🌐 राष्ट्रीय अपडेट
🌐 राष्ट्रीय अपडेट - ShareChat
❇️ *लातेहार :बारातियों की बस घाटी में पलटी , 9 की मौत, 50 से अधिक घायल* छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के पिपरसोत गांव से करीब 90 बाराती एक बस में सवार होकर झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड थाना क्षेत्र अंतर्गत लोध गांव जा रहे थे. बस की निर्धारित क्षमता लगभग 50 यात्रियों की थी, लेकिन उसमें क्षमता से कहीं अधिक लोग सवार थे. जब बस महुआडांड थाना क्षेत्र की ओरसा घाटी पहुंची, तो चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया. प्रारंभिक जानकारी में यह भी सामने आया है कि घाटी में पहुंचते ही बस के ब्रेक फेल हो गए, जिससे बस बेकाबू होकर घाटी में पलट गई.घटना में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए.हादसे में घायल दो दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स अस्पताल रेफर किया गया है. बस में बच्चों, बुजुर्गों और बड़ी संख्या में महिलाओं के सवार होने के कारण जनहानि अधिक हुई. #🌐 राष्ट्रीय अपडेट
🌐 राष्ट्रीय अपडेट - S15) S15) - ShareChat
❇️ *राँची:परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अकांउट बनाकर ठगी का प्रयास* परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी पेज बनाए जाने का मामला सामने आया है।इस फर्जी अकाउंट के जरिए लोगों से संपर्क कर ठगी की कोशिश की जा रही है।मंत्री दीपक बिरुवा के नाम और फोटो का दुरुपयोग करते हुए असामाजिक तत्व लोगों से पहले उनका मोबाइल नंबर मांग रहे हैं। इसके बाद खुद को किसी CRPF अधिकारी का परिचित बताकर सेकेंड हैंड घरेलू सामान बेचने का झांसा दिया जा रहा है।बातचीत के दौरान यह कहा जा रहा है कि संबंधित अधिकारी का तबादला हो गया है, इसलिए कम दाम में सामान बेचा जा रहा है। इस संबंध में मंत्री दीपक बिरुवा ने आम लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर स्पष्ट कहा है कि इंटरनेट मीडिया पर चल रहा यह पेज पूरी तरह फर्जी है और उसका उनसे या उनके कार्यालय से कोई संबंध नहीं है। मंत्री ने लोगों से अनुरोध किया है कि ऐसे किसी भी फर्जी अकाउंट से कोई लेन-देन न करें।मंत्री ने इस पूरे मामले की जानकारी झारखंड पुलिस को भी दी है और फर्जी पेज बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ ठगी का मामला है, बल्कि एक जनप्रतिनिधि की पहचान का गलत इस्तेमाल कर आम जनता को गुमराह करने की गंभीर साजिश है। #🌐 राष्ट्रीय अपडेट
🌐 राष्ट्रीय अपडेट - Decpak Birua P0s1$ About Rcels ' Photos Deepak Biruat जोहार साधिय  See more Send Urnumberast +8 One my Iriend Ashishl Kumar Trom CRPF campwill call you lurWurd your number to hlm Hels CRPF ollicer His duty Irunslerred selling his housn hold ' Tumiture Items second  fiems are good and price Very Cheup Decpak Birua P0s1$ About Rcels ' Photos Deepak Biruat जोहार साधिय  See more Send Urnumberast +8 One my Iriend Ashishl Kumar Trom CRPF campwill call you lurWurd your number to hlm Hels CRPF ollicer His duty Irunslerred selling his housn hold ' Tumiture Items second  fiems are good and price Very Cheup - ShareChat
❇️ *राँची:सेवा सदन में शुरू हुआ सामुदायिक डायलिसिस सेंटर, 500 रुपये में मिलेगी डायलिसिस की सुविधा* राजधानी राँची के नागरमल मोदी सेवा सदन में शनिवार को सामुदायिक डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर सांसद संजय सेठ ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को सस्ती दर पर डायलिसिस सुविधा उपलब्ध कराना लंबे समय से उनकी प्राथमिकता रही है, जो अब साकार हुई है. उन्होंने बताया कि उनकी अनुशंसा पर इस सेंटर की स्थापना की गई है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी.करीब 96 लाख रुपये की लागत से तैयार इस सेंटर में 10 बेड की व्यवस्था की गई है. यहां मरीजों को मात्र 500 रुपये में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. संजय सेठ ने कहा कि किडनी मरीजों के इलाज में डायलिसिस एक बड़ी आवश्यकता है और इसकी लागत आम लोगों के लिए भारी पड़ती है. ऐसे में यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि मरीजों की परेशानी को देखते हुए लंबे समय से इस तरह की व्यवस्था की योजना बनाई जा रही थी, जो अब धरातल पर उतरी है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सेंटर से राँची सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. #🌐 राष्ट्रीय अपडेट
🌐 राष्ट्रीय अपडेट - यिक डायलिसिस विभा பNரின Dr 10 Dialysis RoPlinat  & R0 Dialyzer '   CS৭  Lno Funded a @   यिक डायलिसिस विभा பNரின Dr 10 Dialysis RoPlinat  & R0 Dialyzer '   CS৭  Lno Funded a @ - ShareChat