#🌺बसंत पंचमी Coming Soon⏳ #🪔बसंत पंचमी पूजा विधि🙏🌸 #🙏सरस्वती भजन, मंत्र और आरती🪔 #🙏🏻मां सरस्वती 🌺 #⭐बसंत पंचमी स्पेशल राशिफल 🌠🌸
#😍न्यू ईयर : countdown Start⌛
कुछ शब्द बोलने के लिए नहीं होते,
वे केवल महसूस किए जाने के लिए जन्म लेते हैं। "अनामिका" ऐसा ही एक शब्द है
जो नाम से अधिक एक भाव है,
और स्पर्श से अधिक एक संयम।
______
अनामिका वह उंगली है जिसे भाषा ने नाम तो दिया,
पर जीवन ने अर्थ।
यह न तर्जनी है जो आदेश देती है,
न मध्यमा जो विद्रोह का संकेत बने;
न अंगूठा जो स्वीकृति या अस्वीकृति जताए,
और न ही कनिष्ठा जो बचपन की कसमें बाँधती है।
अनामिका चुप रहती है और शायद इसी कारण हृदय के सबसे निकट मानी जाती है।
______
भारतीय परंपरा में कहा गया कि इसी उंगली से हृदय तक जाने वाली नाड़ी जुड़ी है। सत्य हो या प्रतीक, भावना में यह विश्वास अनामिका को पवित्र बना देता है।
यह वही उंगली है जहाँ वचन का छल्ला पहना जाता है
प्रेम का नहीं…उत्तरदायित्व का।
______
अनामिका का स्पर्श कभी अधिकार नहीं माँगता,
वह केवल उपस्थिति दर्ज कराता है। यह वह मिलन है जहाँ निकटता है, पर अतिक्रमण नहीं। जहाँ अपनापन है, पर आग्रह नहीं।
आज के समय में जहाँ स्पर्श अक्सर जल्दबाज़ी में होता है, अनामिका हमें ठहरना सिखाती है।
वह कहती है— पास आओ, पर स्वयं को खोए बिना।
______
"अनामिका मिलन" दरअसल दो आत्माओं का ऐसा संवाद है जिसमें शरीर केवल माध्यम होता है, उद्देश्य नहीं। यह आलिंगन का शुद्धतम रूप है
जहाँ बाँहें नहीं, मर्यादा एक-दूसरे को घेरती है।
______
ऐसे संबंध दिखावे के नहीं होते, वे शोर नहीं करते।
वे चुपचाप जीवन में टिक जाते हैं ठीक वैसे ही जैसे अनामिका हथेली में रहते हुए भी कभी स्वयं को प्रमुख नहीं बनाती।
शायद इसी कारण कुछ रिश्ते नाम नहीं माँगते,
वे केवल समझ चाहते हैं। अनामिका उन्हें ही समर्पित है उन भावों को जो कहे बिना समझे जाते हैं,
और छुए बिना महसूस होते हैं।
______
अनामिका हमें यह सिखाती है कि
हर निकटता स्वामित्व नहीं होती,
और हर स्पर्श कामना से जन्मा हो, यह आवश्यक नहीं।
कुछ स्पर्श केवल यह कहने के लिए होते हैं
मैं हूँ…और तुम्हारी मर्यादा में हूँ।
यही अनामिका का दर्शन है।
#💐फूलों वाली शुभकामनाएं🌹 #🎵 राधा-कृष्ण भजन 🙏 #🤗जया किशोरी जी🕉️ #🙏🏻आध्यात्मिकता😇 #🙏गीता ज्ञान🛕
#🌷शुभ रविवार #😍स्टेटस की दुनिया🌍 #🌞 Good Morning🌞 #🎵 राधा-कृष्ण भजन 🙏 #💐फूलों वाली शुभकामनाएं🌹
#🌞 Good Morning🌞 #😍स्टेटस की दुनिया🌍 #🌷शुभ रविवार #💐फूलों वाली शुभकामनाएं🌹 #🎵 राधा-कृष्ण भजन 🙏
#🌞सुप्रभात सन्देश #🌜 शुभ संध्या🙏 #💐फूलों वाली शुभकामनाएं🌹 #🚩जय श्री खाटूश्याम 🙏 #🌅सूर्य देव🙏
#jai sri krishna #🚩जय श्री खाटूश्याम 🙏 #💐फूलों वाली शुभकामनाएं🌹 #🌜 शुभ संध्या🙏 #🌞सुप्रभात सन्देश
#🌷शुभ रविवार #🌞 Good Morning🌞 #😍स्टेटस की दुनिया🌍 #☀ जय सूर्यदेव #🌅सूर्य देव🙏
#🎵 राधा-कृष्ण भजन 🙏 #🌞 Good Morning🌞 #😍स्टेटस की दुनिया🌍 #🌷शुभ रविवार #📝गणपति भक्ति स्टेटस🌺
#🌸सफला एकादशी🪔 #🌞 Good Morning🌞 #😍स्टेटस की दुनिया🌍 #❤️शुभकामना सन्देश #📜 Whatsapp स्टेटस





![😍न्यू ईयर : countdown Start⌛ - अनामिका = अनकहा आर्लिंगन् मर्यादाा घें बँधा हुआद बिना छुए छू लेने की कला] अनामिका = अनकहा आर्लिंगन् मर्यादाा घें बँधा हुआद बिना छुए छू लेने की कला] - ShareChat 😍न्यू ईयर : countdown Start⌛ - अनामिका = अनकहा आर्लिंगन् मर्यादाा घें बँधा हुआद बिना छुए छू लेने की कला] अनामिका = अनकहा आर्लिंगन् मर्यादाा घें बँधा हुआद बिना छुए छू लेने की कला] - ShareChat](https://cdn4.sharechat.com/bd5223f_s1w/compressed_gm_40_img_278158_156927ae_1767192271746_sc.jpg?tenant=sc&referrer=user-profile-service%2FrequestType50&f=746_sc.jpg)




![jai sri krishna - राधे राधे @Aluuaika] श्रीकृष्णाय शरणमम३ LD राधे राधे @Aluuaika] श्रीकृष्णाय शरणमम३ LD - ShareChat jai sri krishna - राधे राधे @Aluuaika] श्रीकृष्णाय शरणमम३ LD राधे राधे @Aluuaika] श्रीकृष्णाय शरणमम३ LD - ShareChat](https://cdn4.sharechat.com/bd5223f_s1w/compressed_gm_40_img_233231_3540a91d_1766492231837_sc.jpg?tenant=sc&referrer=user-profile-service%2FrequestType50&f=837_sc.jpg)


