#GodMorningSaturday
परमेश्वर कबीर जी हमारे दर्द को समझते हैं।
वे सच्चे दरबारी अर्थात पृथ्वी लोक पर वे अपना वेश तथा घर बदलकर आते हैं।
अपने आपको परमेश्वर का दास बताते हैं, संत बताते हैं।
संत रामपाल जी महाराज जी से निःशुल्क नामदीक्षा व निःशुल्क पुस्तक प्राप्त करने के लिए संपर्क सूत्र:+917496801825 #santrampaljimaharaj
#GodMorningSaturday
परमात्मा के चोर
कबीर, जो धन पाय न धर्म करत, नाही सद् व्यौहार। सो प्रभु के चोर है, फिरते मारो मार।।
भावार्थ- जो धन परमात्मा ने मानव को दिया है, उसमें से जो दान नहीं करते और न अच्छा आचरण करते हैं, वे परमात्मा के चोर हैं जो माया जोड़ने की धुन में मारे-मारे फिरते हैं। #santrampaljimaharaj
#GodMorningSaturday
दया समान धर्म नहीं
कबीर, क्षमा समान न तप,
सुख नहीं संतोष समान।
तृष्णा समान नहीं ब्याधी कोई,
धर्म न दया समान।।
भावार्थ:-परमेश्वर कबीर जी ने कहा है कि क्षमा करना बहुत बड़ा तप है। इसके समान तप नहीं है। संतोष के तुल्य कोई सुख नहीं है। #santrampaljimaharaj
#GodMorningSaturday
गरीब, पतिब्रता सो जानिये, जाके दिल नहिं और।
अपने पीव के चरण बिन, तीन लोक नहिं ठौर।।
भावार्थ:- पतिव्रता यानि एक ईष्ट का उपासक उसे जानो जिसके दिल में अन्य के प्रति श्रद्धा न हो। उसकी आत्मा यह माने कि मेरे परमेश्वर पति के चरणों के अतिरिक्त मेरा तीन लोक में ठिकाना नहीं है। #santrampaljimaharaj
#GodMorningSaturday
कबीर, गुरु सीढ़ी से उतरे, शब्द बिहूना होय। ताको काल घसीटही, राख सकै ना कोय।।
भावार्थ :- गुरु से नाम दीक्षा लेकर जो मर्यादा तोड़ देता है, वह अगले जन्म में भैंस के काटड़े के रूप में जन्म लेगा। जो गुरु जी से आडा-टेढ़ा (अशब्द) बोलता है, वह पशु बनेगा। #santrampaljimaharaj
#GodMorningSaturday
कबीर हरि
गरीब, सतगुरु शरणा आये, कुसमय मिट जाए सारा।
दास गरीब, कबीर हरि, सब दुख के हरने हारा।।
सतगुरु कबीर जी की शरण में आने से हमारा कुसमय, दुर्दिन, बुरे से बुरा समय कतई सारा खत्म हो जाएगा। #santrampaljimaharaj
#GodMorningFriday
चतुराई चुल्है पड़े, ज्ञान कथै हुलसाय।
भाव भक्ति जानै बिना, ज्ञानपनो चलि जाय।।
सद् आचरण के अभाव में जो बहुत चतुराई से
ज्ञान का प्रवचन करते हैं, उनकी ऐसी समझ बुद्धि चूल्हे में पड़कर जल जाए। भक्ति भाव के बिना तो सारा ज्ञान चला जाता है। ज्ञान की स्थिरता के लिए भक्ति-साधना का होना परम आवश्यक है। #santrampaljimaharaj
#GodMorningFriday
कथनी मीठी खांड सी, करनी विष की लोय ।
कथनी से करनी करै, विष से अमृत होय ।।
सरलार्थः -
ऐसे कपटी लोगों से हमेशा सावधान रहना चाहिए, जिनकी कथनी खांड जैसी मीठी होती है, परंतु उनकी करनी विष के गोले की भांति भयंकर महा-दुःखदायी होती है। पवित्र कथनी के अनुसार यदि करनी भी की जाए, बुराइयां भी अमृत बन जाती है। #santrampaljimaharaj
#GodMorningFriday
सत का सौदा जो करें, दम्भ छल छिद्र त्यागै।
अने भाग का धन लहै, परधन विष सम लागे।।
अपने जीवन में परमात्मा से डरकर सत्य
के आधार से सर्व कर्म करने चाहिए, जो अपने
भाग्य में धन लिखा है, उसी में संतोष करना चाहिए। परधन को विष के समान समझें। #santrampaljimaharaj
#GodMorningFriday
आज कलियुग में भक्त समाज के सामने
पूर्ण गुरू की पहचान करना सबसे जटिल
प्रश्न बना हुआ है।
लेकिन इसका बहुत ही लघु और साधारण-सा उत्तर है कि जो गुरू शास्त्रों के अनुसार भक्ति करता है और अपने अनुयाइयों अर्थात् शिष्यों
द्वारा करवाता है वही पूर्ण संत है। #santrampaljimaharaj













