ब्रह्मा हरश्च हरिदश्वरथो हरिश्च
इन्द्रो यमोऽथ वरुणोऽग्निसमीरणौ च ।
ज्ञातुं क्षमा न मुनयोऽपि महानुभावा
यस्या: प्रभावमतुलं निगमागमाश्च।।
माँ दुर्गा आपके तापत्रय को दूर करें । आप शतायु ,सुखी समृद्ध और स्वस्थ हो ।
शुभ रात्रि । #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
चांद हो तुम मेरी रातों का ,
तुम्हारे बिना यह अंधेरा गहरा है।
तुम्हारी ही रोशनी से मिलता है सुकून,
वरना बेचैनियों का बस पहरा हैं।
तुम साथ हो तो मेरा हर लम्हा हसीन है,
वरना तो जीवन में बस अंधेरा है।
तुमसे ही जुड़ी है हर खुशी मेरी ,
तुमसे ही मेरा हर ख्वाब पूरा है .....!!❤️ #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
💞 राधे राधे💞
वृंदावन की शांत संध्या में
एक झूला हौले-हौले झूल रहा था
राधा ने मुस्कराकर पूछा
कान्हा, इस झूले की रस्सियों को क्या तुम्हारा प्यार थामे हुए है?
कृष्ण ने कहा नहीं राधे,
मेरा प्यार तो वो हवा है जो तुम्हें झुला रही है
🙏🚩जय श्री राधे कृष्ण 🚩 🙏 #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
प्रेम की सबसे अनूठी अनुभूति "विरह"
जिसके बिना प्रेम व्यर्थ है
जानें क्यों लोग अपना सर्वस्व हार
नहीं जी पाते विरह को
जबकि ये अप्रतिम, अद्भुत
प्रेम का बेहद खूबसूरत अंश हैं।
मैं विरक्त हूं प्रेम में संजोग से
क्योंकि मैं विरह , वेदना की
पीड़ा में अनुरक्त हूँ ।
मैं मीरा सी मग्न हूँ विरह में
मुझे विरह में ही सुखद
अनुभूति, आनंद हैं ।
विरह बिन प्रेम का आधार निरर्थक है...
💙💚💛🩷 #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
भावुक था वो पल ,
आंखों में आंसू लिए !
देखते रहे ,
गए वो जिस रास्ते !
चाह कर भी ,
आवाज दे न सके !
वास्ता जो ,
मेरे इश्क का दे गए !! #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
भावुक था वो पल ,
आंखों में आंसू लिए !
देखते रहे ,
गए वो जिस रास्ते !
चाह कर भी ,
आवाज दे न सके !
वास्ता जो ,
मेरे इश्क का दे गए !! #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
प्रेम की सबसे अनूठी अनुभूति "विरह"
जिसके बिना प्रेम व्यर्थ है
जानें क्यों लोग अपना सर्वस्व हार
नहीं जी पाते विरह को
जबकि ये अप्रतिम, अद्भुत
प्रेम का बेहद खूबसूरत अंश हैं।
मैं विरक्त हूं प्रेम में संजोग से
क्योंकि मैं विरह , वेदना की
पीड़ा में अनुरक्त हूँ ।
मैं मीरा सी मग्न हूँ विरह में
मुझे विरह में ही सुखद
अनुभूति, आनंद हैं ।
विरह बिन प्रेम का आधार निरर्थक है...
💙💚💛🩷 #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
❣️ज्ञान की बात❣️
मैं आपकी तारीफ़ करूं,
और
आप करें हमारी.
कुछ ऐसी ही चल रही,
आज की दुनियादारी...
😂😂😂😂😂😄 #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
*इंसान का बेहतारीन साथी उसकी सेहत है,अगर उसका साथ छूट जाए तो वह हर रिश्ते के लिए बोझ बन जाता है।*
🪷🪷 *जय श्रीकृष्ण* 🪷🪷 #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
*मत सोचें ज़िन्दगी बोझ है,ख़ुश रहें क्योंकि समस्या तो हर रोज है।*
🪷🪷 *जय श्रीकृष्ण* 🪷🪷 #❤️Love You ज़िंदगी ❤️