*कोई भी जगह हमेशा खाली नहीं रहती,जहां कोई नहीं बैठता वहां धूल बैठ जाती है।*
🪷🪷 *जय श्रीकृष्ण* 🪷🪷 #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
*दूसरों को उपदेश देने से पूर्व जरा ये भी आत्म अवलोकन करो कि उपदेश का कितना अंश आपके जीवन में है।*
🪷🪷 *जय श्रीकृष्ण* 🪷🪷 #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
*चन्द्रहासोज्ज्वलकरा शार्दूलवरवाहना।*
*कात्यायनी शुभं दद्याद्देवी दानवघातिनी।।*
*पावन नवरात्रि की षष्ठी तिथि आदिशक्ति माँ दुर्गा के षष्ठम स्वरूप माँ कात्यायनी की उपासना एवं आराधना को समर्पित है।*
माँ कात्यायनी की वंदना से भय,रोग एवं संतापों का हरण होता है और जीवन आरोग्यमय बनता है,महिषासुरमर्दिनी माँ कात्यायनी का आशीर्वाद संपूर्ण सृष्टि पर बना रहे,यही प्रार्थना है।
*जय माँ कात्यायनी* 🪷🪷 #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
नमो नमो वरेण्याय वरदायांशुमालिने
ज्योतिर्मय नमस्तुभ्यमनन्तायाजिताय ते।
त्रिलोकचक्षुसे तुभ्यं त्रिगुणायामृताय च
नमो धर्माय हंसाय जगज्जननहेतवे।।
*आदिदेव सूर्य आपको आयु आरोग्य ऐश्वर्य,यश एवं समस्त सुख दें।*
🙏 *मंगल प्रभात,शुभ रविवार* 🙏 #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
ईश्वर को देखने का मार्ग बाहर नहीं,भीतर की शांति और मानवता की करुणा में है,जैसे सूर्य अपनी किरणों से पूरे ब्रह्मांड को आलोकित करता है वैसे ही जब हृदय में संवेदनशीलता और आदर्शों का प्रकाश जलता है,तब ईश्वर स्वयं हमारे भीतर प्रकट हो जाते हैं।
*ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः* 🙏🚩 #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
ईश्वर को देखने का मार्ग आंखों से नहीं अन्तःकरण और प्रज्ञा से है,जो मनुष्य मानवता और उच्च आदर्शों के प्रति संवेदनशील होता है वही दिव्य अनुभूति प्राप्त कर सकता है।
*ॐ घृणि सूर्याय नम:* 🙏🚩 #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
ब्रह्मा हरश्च हरिदश्वरथो हरिश्च
इन्द्रो यमोऽथ वरुणोऽग्निसमीरणौ च ।
ज्ञातुं क्षमा न मुनयोऽपि महानुभावा
यस्या: प्रभावमतुलं निगमागमाश्च।।
माँ दुर्गा आपके तापत्रय को दूर करें । आप शतायु ,सुखी समृद्ध और स्वस्थ हो ।
शुभ रात्रि । #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
चांद हो तुम मेरी रातों का ,
तुम्हारे बिना यह अंधेरा गहरा है।
तुम्हारी ही रोशनी से मिलता है सुकून,
वरना बेचैनियों का बस पहरा हैं।
तुम साथ हो तो मेरा हर लम्हा हसीन है,
वरना तो जीवन में बस अंधेरा है।
तुमसे ही जुड़ी है हर खुशी मेरी ,
तुमसे ही मेरा हर ख्वाब पूरा है .....!!❤️ #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
💞 राधे राधे💞
वृंदावन की शांत संध्या में
एक झूला हौले-हौले झूल रहा था
राधा ने मुस्कराकर पूछा
कान्हा, इस झूले की रस्सियों को क्या तुम्हारा प्यार थामे हुए है?
कृष्ण ने कहा नहीं राधे,
मेरा प्यार तो वो हवा है जो तुम्हें झुला रही है
🙏🚩जय श्री राधे कृष्ण 🚩 🙏 #❤️Love You ज़िंदगी ❤️
प्रेम की सबसे अनूठी अनुभूति "विरह"
जिसके बिना प्रेम व्यर्थ है
जानें क्यों लोग अपना सर्वस्व हार
नहीं जी पाते विरह को
जबकि ये अप्रतिम, अद्भुत
प्रेम का बेहद खूबसूरत अंश हैं।
मैं विरक्त हूं प्रेम में संजोग से
क्योंकि मैं विरह , वेदना की
पीड़ा में अनुरक्त हूँ ।
मैं मीरा सी मग्न हूँ विरह में
मुझे विरह में ही सुखद
अनुभूति, आनंद हैं ।
विरह बिन प्रेम का आधार निरर्थक है...
💙💚💛🩷 #❤️Love You ज़िंदगी ❤️