6 अक्टूबर, 2025
तिब्बत, चीन
चीन के तिब्बत में एवरेस्ट की पूर्वी ढलान पर एक भयंकर बर्फ़ीले तूफ़ान के कारण लगभग 1,000 लोग फँस गए। साल के इस मौसम में असामान्य रूप से हुई बर्फबारी के कारण लगभग 5,000 मीटर की ऊँचाई पर पर्वतारोही फँस गए। अचानक आए इस बर्फ़ीले तूफ़ान में हाइपोथर्मिया से एक व्यक्ति की मौत हो गई। दुर्गम भूभाग और बदलते मौसम वाले इस क्षेत्र से लगभग 200 पर्वतारोहियों को सफलतापूर्वक निकाला गया।
#🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट #⛰पहाड़ों की यात्रा🚗