#🔯ज्योतिष #🔯दैनिक वास्तु टिप्स✅ #🔯ग्रह दोष एवं उपाय🪔 #🔯वास्तु दोष उपाय #🔯नक्षत्रों के प्रभाव✨ #किस_राशि_में_है_आपका_बुध
#मेष_राशि में है तो व्यर्थ में धन व्यय के साथ शारीरिक और मानसिक चिंता सताएगी और कार्य पूर्ण होने में संकट दिखेगा। #वृष_ राशि में यह आमदनी बढाता है, नौकरी/व्यापार में उन्नति कराता है, शरीर स्वस्थ रखने के साथ साथ संतान का सुख भी देता है।
#मिथुन_राशि में उच्च पद की ओर ले जाता है, विरोधी को काबू में रखता है, व्यापार में लाभ के साथ साथ यश व कीर्ति दिलवाता है, लेकिन शरीर में कुछ बीमारियां भी दे सकता है। #कर्क_राशि में भाग्य साथ नहीं देता कार्यों में विघ्न के साथ साथ समाज में सम्मान भी सही नहीं मिल पाता।
#सिंह_राशि में यह अच्छा फल देता है, यह अचानक धन दिलवा सकता है, कार्यो में सफलता के साथ साथ विजय प्राप्ति होती है। #कन्या_राशि में आकर बुध जीवनसाथी से विवाद पैदा करता है,शारीरिक कष्टों के साथ साथ व्यापार में भी नुकसान कराता है।
#तुला_राशि का बुध अच्छा प्रभाव देता है यह धन लाभ, अच्छा स्वास्थ्य, यश मान-सम्मान सब दिलवाता है। #वृशिचक_राशि में मन अशांत, संतान से कष्ट या संतान को भी कष्ट संभव है, और ऐसे में व्यक्ति द्वारा बनाई प्लानिंग अक्सर असफल हो जाती है।
#धनु_राशि में यह सुख देता है, माता का सुख भी मिलता है जातक को, और जमीन जायदाद की वृद्धि भी कराता है। #मकर_राशि का बुध अंजान भय से ग्रसित कराता है और परिवार के लोगों (cousin) से विवाद भी होता है और धन भी नहीं टिकता।
#कुम्भ_राशि का बुध अच्छा फल देता है, जिसमें धन के साथ साथ विद्या की प्राप्ति भी होती है। खान-पान की आदत भी उत्तम प्रकार की डालता है। #मीन_राशि का बुध अच्छा नहीं मानते क्योकि यह भाषा को अप्रिय बनाता है और मन में विश्वासघात जैसी चीज़े भी पनप सकती हैं। धनहानि के साथ साथ लोगों का अनादर करने की पृवत्ति आने लगती है।
#उपाए
-----अगर कुंडली के सभी ग्रह स्थिति को देखकर किया जाए तो बेहतर।