राधा ने कभी कृष्ण से कुछ माँगा नहीं,
क्योंकि प्रेम में माँग नहीं समर्पण होता है।
वो जानती थीं, कृष्ण बाहर नहीं भीतर हैं।
कृष्ण ने भी कभी राधा को छोड़ा नहीं,
क्योंकि उनका प्रेम किसी शब्द का नहीं,
एक अनकही प्रार्थना का स्वर है।
जहाँ प्रेम मौन हो जाए वही भक्ति है,
वही राधा कृष्ण का मिलन है।
🙏💖जय श्री राधे कृष्ण श्री राधे राधे💖🙏
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #radhe #र राधे कृष्णा स्टेटस #राधा #जय श्रीकृष्ण
डर नाम का गहना
"क्षत्राणी" ने कभी पहना ही नहीं ।।
क्योंकि झूठ के आगे झुकना सीखा ही नहीं
और सच से कभी मुंह मोड़ा नहीं।।
वचन (वादा) किसी से करते नहीं
और दे दीया वचन किसी से तों फिर..
वचनबद्धता से पीछे हटना सीखा नही।।
जहां विचार नहीं मिलते वहां हम बात नहीं करतें
अब इससे कोई हमें अहंकारी समझे तो समझें ।।
।। जय माताजी ।।
⚔️ जय राजपुताना ⚔️
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #चंदेल_राजपुत #राजपुताना_शौर्य_महक ##रोयल_बाईसा #💓 मोहब्बत दिल से
दिल के ज़ख्म किसी को दिखाए नहीं जाते
दिल के राज हर किसी को बताए नहीं जाते
मेरी चाहत सिर्फ तुम ही तुम हो
हर कोई दिल में बसाए नहीं जाते ।।
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #😘बस तुम और मैं #सिर्फ तुम #💓 मोहब्बत दिल से #🌙 गुड नाईट
कोई रब माँगे है इश्क़ में
कोई सब मांगे है इश्क़ में
कुछ न कुछ तो सबने पा लिया,
हमने अपना सब मानकर तुमको माँगा
वैसे तुम तो हमको मिले नहीं,
संग ख़ुद को भी हमने गवाँ दिया।
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #😘बस तुम और मैं #💓 मोहब्बत दिल से #सिर्फ तुम #🌙 गुड नाईट
इश्क है या इबादत, अब कुछ समझ नहीं आता...!
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता...!!
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #😘बस तुम और मैं #सिर्फ तुम #💓 मोहब्बत दिल से #🌙 गुड नाईट
एक दिन शायद तुम याद करोगे...
मेरा साधारण सा चेहरा...
हल्की सी हसी...
बेतहाशा फिक्र... बेमतलब की बाते...
बेमतलब के अनगिनत मैसेज... ओर हा... मुझे भी...
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #😘बस तुम और मैं #💓 मोहब्बत दिल से #सिर्फ तुम #🌙 गुड नाईट
#कोई__समझ_न_सके_वो_बात_हैं_हम #ढ़ल__के_सुबह_को_लाये_वो_रात_हैं_हम
#छोड़__देते_है_लोग_अक्सर_रिश्ते_बना_कर #पर__जो_कभी_ना_छूटे_ऐसा_साथ_हैं_हम
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #सिर्फ तुम #😘बस तुम और मैं #🌞 Good Morning🌞
✨
हो सके तो
बनना....
तुम🌱
एक ऐसी वजह...🌼🌿
जो किसी को
दिलाती हो
भरोसा🫶
कि ये दुनिया
अभी भी
अच्छी है.....🫰
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #सिर्फ तुम #😘बस तुम और मैं #🌙 गुड नाईट
तेरे बिना जो पल गुज़रे ,
वो वक़्त भी कैसा वक़्त था
धड़कन तो चल रही थी,
पर दिल बिलकुल तन्हा था ।
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #😘बस तुम और मैं #सिर्फ तुम #🌙 गुड नाईट
मत डरो.... आनंदित रहो।
भय का कारण अज्ञान है।
प्रेमी और प्रेमिका यदि शारीरिक रूप से ना मिल सकें तो उन्हें यह मानकर संतोष प्राप्त करना चाहिए की अध्यात्म और दर्शन के धरातल पर दोनों एक ही हैं। यदि प्यार सच्चा है तो यह तथ्य आसानी से आत्मसात किया जा सकता है और अपना शेष जीवन सकुशल अपने-अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए आनंद के साथ जिया जा सकता है।
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #सिर्फ तुम #😘बस तुम और मैं #good evening













