"खामोशी की ये मूरत कुछ कहती है,
हर सरगोशी में सैकड़ों बातें रहती हैं।
शब्दों से परे है इसका संसार,
चुप रहकर भी सुनाती है अनगिनत विचार।"
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #😘बस तुम और मैं #💓 मोहब्बत दिल से #🌙 गुड नाईट #सिर्फ तुम
लफ़्ज़ कम पड़ जाते हैं तुझे बयां करने में,
तू वो एहसास है जो हर दुआ में शामिल है।
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #😘बस तुम और मैं #सिर्फ तुम
#🌙 गुड नाईट
हसरतों की महफ़िल तो हर कोई सजाता है...
पर मुकम्मल उसी की होती है,
जो तक़दीर लेकर आता है ।।
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #😘बस तुम और मैं #सिर्फ तुम #🌙 गुड नाईट
किसी ने पूछा ....
सच्ची मोहब्बत की निशानी क्या है
मैने कहा .....
अब इसके बाद किसी से मोहब्बत न हो..
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #सिर्फ तुम #😘बस तुम और मैं #🌙 गुड नाईट
और मेरे लिए...
कोई भी शख्स तुम जैसा नही हो सकता..!!
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #🌙 गुड नाईट #😘बस तुम और मैं #सिर्फ तुम
इश्क का मर्ज पाले बैठे हो
क्या कमाल करते हो
महबूब के बारे में ही सोचते रहते हो
काहे दीवानों सा हाल किये बैठे हो
और भी दर्द है ज़माने में बहुत
काहे ये नासूर पाले बैठे हो
इस कैद से कोई रिहाई नहीं है
काहे खुद को गुनहगार बनाये बैठे हो।
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #सिर्फ तुम #😘बस तुम और मैं #🌙 गुड नाईट
कहाँ तक ये मन को अंधेरे छलेंगे
उदासी भरे दिन कभीं तो ढलेंगे
कभी सुख कभी दुख, यही ज़िंदगी हैं
ये पतझड़ का मौसम घड़ी दो घड़ी हैं
नये फूल कल फिर डगर में खिलेंगे
उदासी भरे दिन कभीं तो ढलेंगे
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #😘बस तुम और मैं #🌙 गुड नाईट #सिर्फ तुम
प्रेम ....
होता है केवल एक
ढाई अक्षर का शब्द..!
पर जो ये प्रेम का शब्द ही समझ जाए
उस व्यक्ति से केवल प्रेम ही मिलेगा ।
ऐसा दिव्य प्रेम
जिसको जानने
के बाद
समझने के बाद
केवल प्रेम दिया जाता
किया जाता है निरंतर
समय के साथ
समय स्थिर हो जाए तब भी
समय ना हो तभी भी।।
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #सिर्फ तुम #😘बस तुम और मैं #🌙 गुड नाईट
वो अफ़साना जिसे अंजाम तक,
लाना न हो मुमकिन
उसे एक खूबसूरत मोड़ देकर,
छोड़ना अच्छा.....!!
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #🌞 Good Morning🌞 #😘बस तुम और मैं #💓 मोहब्बत दिल से #सिर्फ तुम
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #😘बस तुम और मैं #सिर्फ तुम #💓 मोहब्बत दिल से #🌙 गुड नाईट













