_रिश्ता हमारा _इस जहां में
_सबसे प्यारा #_हो,
_जैसे जिंदगी को _
सांसों का _सहारा हो,
_याद करना _
हमें उस पल _में..
_जब तुम _अकेले हो और
_कोई ना _तुम्हारा हो
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #😘बस तुम और मैं #सिर्फ तुम #💓 मोहब्बत दिल से #🌙 गुड नाईट
बहुत कुछ कहना है आपसे
आज कहूंगी आज कहूंगी में
कह ही नहीं पाती या भूल सी जाती हूं
रोज़ शाम तकती आसमान को
सोच के पर फैलाए उड़ तो आती हूं
उस खाली आसमान में जहां सब मेरा है सिर्फ़ मेरा
जहां नहीं बाटना पड़ता खुद को किसी के संग मुझको ....
ज़ी करे वही रुक जाऊं तन्हा अकेले
दुनियां की भीड़ से परे अपनी सोच की दुनियां में
अब ये भीड़ चुभती है शोर करती है दर्द देती है
मै तन्हा सुकून की कुछ पल अकेले में चाहती हूं...
मेरे सपनों के साथ...
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #😘बस तुम और मैं #सिर्फ तुम #🌙 गुड नाईट
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #सिर्फ तुम #😘बस तुम और मैं #🌷शुभ रविवार
हाथ थामना जरूरी है..
फर्क नहीं पड़ता कि आगे तुम चलो या मैं..
साथ होना जरूरी है..
फर्क नहीं पड़ता कि तुम मुझे संभालो या मैं तुम्हें..
चलो बदल दो वो कहानी जिसमें...
मज़बूत हाथ ही कोमल आँखों से आँसू पोंछते रहे अभी तक..
दर्द बँट जाना चाहिए..
फर्क नहीं पड़ता गले तुम मुझे लगाओ या मैं तुम्हें..
हम दोनों एक दूसरे के लिए बने हैं..
साथ में चलने के लिए,साथ में रहने के लिए..
तुम्हारा दर्द मेरा दर्द है..
मेरा सुख तुम्हारा सुख है..
चलो मिलकर एक नई कहानी लिखें..
जहां साथ होना ही सबसे बड़ा सुख है..।।
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #😘बस तुम और मैं #सिर्फ तुम #🌙 गुड नाईट
नज़रों ने पूछा खता अपनी
हमने हसकर कहा सारी खता सिर्फ तेरी
न मिलती नजर न होते बेचैन न तड़पती जा
सारे उलझन की वजह है बदमाशी तेरी
बेकसूर मेरे दिल को टूटना पड़ा
अंखियों के काजल को पड़ा बिखरना
मेरे लबों पे बसी खामोशी की वजह
नजरों के पीछे के बोलती शोर है तेरी
आंखे से झरें बूंदे ओस की
बेकसूर नैना के नैन को सजा मिली और
सारी खताएं सिर्फ और सिर्फ़ है तेरी,,,।।
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #😘बस तुम और मैं #सिर्फ तुम #🌙 गुड नाईट
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #🌙 गुड नाईट #सिर्फ तुम #😘बस तुम और मैं
कभी तुम्हे मेरे प्रेम पर संदेह हो...
तो..! मेरे प्रेम का साक्ष्य तुम _
उन "कान्हा" से माँगना
जिनसे मैंने तुम्हे मांगा है ........ ❜❜
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #😘बस तुम और मैं #सिर्फ तुम #🌙 गुड नाईट
Happy Diwali 🎇🎇
आपको और आपके परिवार को दीपोत्सव पर्व की मंगल बधाई और शुभकामनाएं दोस्तो🪔🪔
कान्हा जी की कृपा आप सभी पर बनी रहे ।
जय श्रीकृष्ण 🙏🙏
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #शुभ दीपावली #happy diwali #🙏राम राम जी #🪔दिवाली Status⌛
कुछ लोग दूसरी मुलाकात के लिए नहीं बने होते
कुछ लोग से बिछड़ने का गम नही होता
पर यकीन होता है
की मैने कहा था
की हमारा प्रेम राधा कृष्ण सा पवित्र रहेगा
तू मुझ में रहना
मैं तुझमें रहूंगी
हम अगले जनम फिर मिलेंगे ।
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #😘बस तुम और मैं #💓 मोहब्बत दिल से #सिर्फ तुम ##🌺राधा कृष्ण💞 #राधाकृष्ण राधे राधे #राधे राध #राधेश्याम राधाकृष्ण राधे कृष्ण











