Bishnoi  Sunil
ShareChat
click to see wallet page
@836119027
836119027
Bishnoi Sunil
@836119027
हुस्न वालों से गुजारिश है. इश्क़ वालों पे रहम खाये
स्त्री जब प्रेम में उतरती है तो सबसे पहले अपना डर सामने रखती है। उसके भीतर एक मौन प्रश्न साँस लेता रहता है “अगर मैं बिखर गई, तो क्या कोई मुझे बिना आँच लगाए समेट पाएगा?” इसीलिए वह जल्दी नहीं जुड़ती, वह खुद को परत दर परत खोलती है। हर परत पर भरोसे की परीक्षा होती है। उसके लिए प्रेम सिर्फ़ पास आना नहीं, बल्कि भीतर तक देखे जाना है। वह चाहती है कि कोई उसके शब्दों से पहले उसकी ख़ामोशी समझे, उसकी मुस्कान से पहले उसकी थकान पढ़ ले। स्त्री प्रेम में खुद को नहीं मिटाती, वह खुद को और स्पष्ट करती है। वह खिलती है जैसे फूल धूप माँगता है, हवा चाहता है, पर अपनी जड़ें नहीं छोड़ता। और सबसे गहरा सत्य यह है वह प्रेम में रहकर भी अपनी पहचान बचाए रखना चाहती है। वह चाहती है कि उसे चाहने वाला उसे “अपना” कहने से पहले उसे पूरा इंसान माने। क्योंकि स्त्री का प्रेम हासिल करने की वस्तु नहीं, संभालने की जिम्मेदारी है। #🏘 म्हारो राजस्थान🙏 #💞जीवनसाथी #✍शायरी #👌म्हाखो मारवाड़ #💃 राजस्थानी स्टाइल
#💃 राजस्थानी स्टाइल #👌म्हाखो मारवाड़ #✍शायरी #💞जीवनसाथी #🏘 म्हारो राजस्थान🙏
💃 राजस्थानी स्टाइल - मुस्लस्ल हमारी तुम्हारी , बात होती रहे; शनैः~शनैः प्रेम की,बरसात होती रहे! घड़ा भी भर जाता, आखिर बूंद बूंद से मुझ पर तेरी ऐसी , करामात होती रहे! मुस्लस्ल हमारी तुम्हारी , बात होती रहे; शनैः~शनैः प्रेम की,बरसात होती रहे! घड़ा भी भर जाता, आखिर बूंद बूंद से मुझ पर तेरी ऐसी , करामात होती रहे! - ShareChat
अगर कोई आपको बहुत ज्यादा प्राथमिकता दे, तो उस व्यक्ति को बहुत सस्ता मत समझो !! आपका भाग्य अच्छा है …. क्योंकि इस दुनिया में इतने सारे लोग होते हुये भी , वे आपको प्राथमिकता देते हैं...... हमेसा आपको समझने की कोशिश करते हैं .... वह आपके साथ समय बिताने का आनंद लेते है..... हो सकता है आपको यह प्राथमिकता कई बार कष्टप्रद लगे ....... बस एक बार सोचो, उस इंसान के लिए जिसके लिए तुम इतने खास हो...... क्या उसकी उपेक्षा करना सही है......? उसकी प्राथमिकता को महत्व देना सीखें …. उसे थोड़ा समझना सीखो….. फिर चाहे वो दोस्ती हो या प्यार का रिश्ता !! 🖤🩷 ✍❤🥀 #✍शायरी #👌म्हाखो मारवाड़ #🏘 म्हारो राजस्थान🙏 #💞जीवनसाथी #💃 राजस्थानी स्टाइल
#💞जीवनसाथी #👌म्हाखो मारवाड़ #💃 राजस्थानी स्टाइल #🏘 म्हारो राजस्थान🙏 #✍शायरी
💞जीवनसाथी - सरद मिलन साजन आया हे सखी , भिजोई मोठ दाळ। बड़ा बणाऊं गुलगला , पुरसूँ मन रै थाळ।।  साजन आया हे सखी , नाचूं कर कर कोड। सरदी सेजां आज में , सोस्यूं साजन ओड।।  सरद मिलन साजन आया हे सखी , भिजोई मोठ दाळ। बड़ा बणाऊं गुलगला , पुरसूँ मन रै थाळ।।  साजन आया हे सखी , नाचूं कर कर कोड। सरदी सेजां आज में , सोस्यूं साजन ओड।। - ShareChat
#💃 राजस्थानी स्टाइल #👌म्हाखो मारवाड़ #✍शायरी #🏘 म्हारो राजस्थान🙏 #💞जीवनसाथी
💃 राजस्थानी स्टाइल - सरदी मांही सायबा , कांपण लाग्या हाड। तू ना आयो बावळा , धापी गाळ्यां काड II सिंया मरगी साजना , पड़गी देह दुबळी आग लगावे भोळिया , पोवठ आळो मेह Il सरदी मांही सायबा , कांपण लाग्या हाड। तू ना आयो बावळा , धापी गाळ्यां काड II सिंया मरगी साजना , पड़गी देह दुबळी आग लगावे भोळिया , पोवठ आळो मेह Il - ShareChat
#💞जीवनसाथी #✍शायरी #👌म्हाखो मारवाड़ #🏘 म्हारो राजस्थान🙏 #💃 राजस्थानी स्टाइल
💞जीवनसाथी - हलदी रांधी रांझणा , मन भावे तो आव। फीकी लागै बालमा , थां बिन म्हाने साव।। सबकै घर में बालमा , सोवै साजन ओड। पाड़ोसण घर सामली नाचे कर कर कोड।l दो दिन आज्या पावणो , कह मन री बात। जाती सरदी सायबा, साथ बितावां रात Il हलदी रांधी रांझणा , मन भावे तो आव। फीकी लागै बालमा , थां बिन म्हाने साव।। सबकै घर में बालमा , सोवै साजन ओड। पाड़ोसण घर सामली नाचे कर कर कोड।l दो दिन आज्या पावणो , कह मन री बात। जाती सरदी सायबा, साथ बितावां रात Il - ShareChat
दिसंबर विदा की दहलीज़ पर है, जनवरी अभी पगध्वनि-सा उभर रहा है। दिसंबर के झोले में मैंने चुपके से रख दी है एक डायरी, ताकि जाते-जाते वह स्मृतियों को शब्द दे सके। रास्ते के लिए मठरी, ठेकुआ गुड़-चना और सत्तू रख दिया है, भूख लगे तो मुझे याद करते हुए खा लेगा। तीन सौ पैंसठ दिनों का यह रिश्ता कैलेंडर का नहीं, आदतों और अपनापे का रहा है। जनवरी के नाम दही-चीनी लिख ली है सूची में और मन ने एक गुलथुले बच्चे की तरह उसे बाहों में भर लेने की तैयारी कर ली है। किसी संकल्प की भारी घोषणा नहीं है बस जो भीतर बिखरा है, जो बाहर अधूरा है, उसी को धीरे-धीरे तराशते जाना है। #💃 राजस्थानी स्टाइल #✍शायरी #💞जीवनसाथी #🏘 म्हारो राजस्थान🙏 #👌म्हाखो मारवाड़
उस स्त्री से तुम प्रेम कर ही नहीं सकते जिसे प्रेम का अर्थ पता है वो कोई षोडशी नहीं वो जान चुकी है प्रेम करने जैसा कुछ प्रेम में तो जीया जाता है और तुम कभी प्रेम में नहीं जी सकते उतनी निष्ठा तुम्हारे बस की बात नहीं तुम स्त्री को जानना नहीं चाहते, उसे हासिल करना चाहते हो बिना ये जाने कि प्रेम क्या है......? तुम्हारे सामने बड़े बड़े लक्ष्य हैं महत्वकांक्षाएं हैं स्त्री तुम्हें तुच्छ आकांक्षा लगेगी वो है तो भी ठीक ना हो तो भी पर सोचो कभी स्त्री को क्या चाहिए उसे तुम्हारे सपनों को पूरा होते देखना है तुम्हारी उड़ान को पंख देने है पंखों को मजबूती देनी है थकने पर दाना पानी का इंतजाम करना है वह कभी बाधा नहीं है उसको लांघ कर तुम लक्ष्य पा तो लोगे लेकिन असाधारण स्त्री को खो दोगे जो तुम्हारे लिए साधारण सी बात है...! #🏘 म्हारो राजस्थान🙏 #👌म्हाखो मारवाड़ #💞जीवनसाथी #✍शायरी #💃 राजस्थानी स्टाइल
शादीशुदा होकर किसी कुंवारे दिल से जुड़ना, शुरुआत में अमृत-सा लगता है…, पर वक़्त बीतते-बीतते, ज़हर बनकर रगों में उतर जाता है। वो आगे बढ़ जाएगा — नई ज़िंदगी, नए सपने, नई शुरुआत के साथ। और आप… अपनी ही दुनिया में, हर दिन थोड़ा-थोड़ा टूटते रहेंगे। उसकी बारात निकलेगी, ढोल बजेंगे, लोग मुस्कुराएंगे… और उसी रात, आपकी खामोशी, तकिये भीगने की गवाही देगी। कुछ रिश्ते, कभी मुकम्मल नहीं होते… वे सपने नहीं बनते, बस ऐसे घाव बन जाते हैं, जो दिखते नहीं, पर हर सांस के साथ, दर्द ज़रूर देते हैं। इसलिए कभी-कभी, दूर हो जाना बेवफ़ाई नहीं होती…. बल्कि खुद से किया गया सबसे ईमानदार वादा होता है। #✍शायरी #💞जीवनसाथी #💃 राजस्थानी स्टाइल #👌म्हाखो मारवाड़ #🏘 म्हारो राजस्थान🙏