शादीशुदा होकर किसी कुंवारे दिल से जुड़ना,
शुरुआत में अमृत-सा लगता है…,
पर वक़्त बीतते-बीतते, ज़हर बनकर
रगों में उतर जाता है।
वो आगे बढ़ जाएगा —
नई ज़िंदगी, नए सपने, नई शुरुआत के साथ।
और आप…
अपनी ही दुनिया में, हर दिन थोड़ा-थोड़ा टूटते रहेंगे।
उसकी बारात निकलेगी,
ढोल बजेंगे, लोग मुस्कुराएंगे…
और उसी रात, आपकी खामोशी,
तकिये भीगने की गवाही देगी।
कुछ रिश्ते, कभी मुकम्मल नहीं होते…
वे सपने नहीं बनते,
बस ऐसे घाव बन जाते हैं,
जो दिखते नहीं,
पर हर सांस के साथ, दर्द ज़रूर देते हैं।
इसलिए कभी-कभी, दूर हो जाना
बेवफ़ाई नहीं होती….
बल्कि
खुद से किया गया
सबसे ईमानदार वादा होता है। #✍शायरी #💞जीवनसाथी #💃 राजस्थानी स्टाइल #👌म्हाखो मारवाड़ #🏘 म्हारो राजस्थान🙏