#🤝इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे 🤗 दोस्ती निभाने, जताने का कोई एक खास दिन नहीं होता..ये तो हर दिन हर पल निभाएं जाने वाला जज़्बात है ♥️पर किसी खास दिन पर अपने ख़ास 😍कमीनें 😘 यारों 🫀को ये बताना और जताना भी जरूरी होता है 😍वो कितने ख़ास है हमारी जिंदगी में..उनका होना कितना सुकून देता है 🤌 Online दोस्ती तो अपने आप में एक अलग जज़्बात है..कभी न मिलकर भी वो हर पल मिलना 💓सच में एक अलग ही मुलाक़ात हैं 😍अलग ही जज़्बात है ♥️ किसी का सवाल था एक बार इस online दोस्ती को लेकर ..👉 Online भी कोई दोस्ती होती है 😂सब Timepaas होता है ! आज हम बताना चाहते हैं हर उस शख्स को जिनको ये सब Timepass लगता है, जिनको लगता है जज़्बात कुछ नहीं होते, जिनको लगता है Long distance relationship जैसी कोई चीज़ नहीं होती! किसी अजनबी शख़्स का हमारे लिए अपने कीमती समय में से समय निकालना, हमारे अच्छे बुरे वक्त में हमारे साथ हमेशा खड़े रहना, हमारी ग़लती पर हमें बच्चों जैसे समझाना, जरूरत पड़ने पर हमारे लिए ही हमसे लड़ जाना.. और तो और मीलों दूर बैठे उस शख़्स को महज़ typing से ये पता चल जाना हम कितने ठीक या नहीं! खाना खाया है या नहीं..बिना बोले जब ख़ामोशी को पढ़ लिया जाता है.. मीलों दूर से ही 🫂 लगाकर जब संभाल लिया जाता है ♥️ हमारी तकलीफ़ से ज़्यादा तकलीफ़ उनको होती है.. कमीनें यार ही तो है जो हमारी खुशी में हमसे ज़्यादा खुश होते हैं 😘 जनाब अपनी नज़र और नजरिया दोनों बदलिए.. क्योंकि जिनको निभानी होती है वो बिना मिलें भी निभा जातें हैं 🧿 और जिनको timepass करना होता है वो आपके साथ रहकर भी कभी आपके नहीं होते! दोस्ती एक ख़ूबसूरत एहसास हैं ♥️ और "राही" खुद को बहुत खुशनसीब समझतीं है ❤️जो उसको ये खूबसूरत एहसास देने के लिए 😍 जिंदगी को जिंदगी बनाने के लिए 🥰 ख़ुदा ने Kiyu को हमारी जिंदगी का हिस्सा बनाया है 😘🤝🫀🤌🧿 मेरे जिगर के टुकड़ों को हमेशा खुश रखना सरकार 🤲इनको तंग करने का हक़ तो सिर्फ़ मेरा है 😎😜🤭Luv u kaminiyo 😘😘😘😘Luv u तो बहुत छोटा सा शब्द है दोस्तों.. तुम तो सीने में धड़कते हो 🫀 धड़कन के साथ 💓 तुम बस साथ चलते रहना 😍🥰एक लाइन याद आ गई... इश्क़ पर मेरे दुनिया कुर्बान... इश्क़ पर मेरे दुनिया कुर्बान... और तेरी दोस्ती पर मेरा इश्क भी कुर्बान! कमीनियों तुम सब पर तो एक किताब लिखकर बताएंगे दुनिया को यार क्या और कैसे होते हैं... कोई पूछे राही से... ख़ुदा के भेजे फ़रिश्ते होते हैं 😘🧿🤌Luv u so much baccha 😘😘😘😘 @🇮🇳Miss Chocolate🇮🇳 @꧁🌸𝐊𝐮𝐫𝐤𝐮𝐫𝐞🌸꧂
@जमींदार जा8ni😊🤗 @Diwani 🕉️MAHADEV KI🕉️ #💞Heart touching शायरी✍️ #👬दोस्ती-यारी