"तुम्हारा" इंतज़ार तो मैं ताउम्र कर लूं! पर इन धड़कनों का क्या करूं? जो एक अरसे से बेकरार है..कब तुम आओ और सीने से लगा कर थाम लो ! बिखरना और समेटना एक ही पल में.. बरसों की वो बेचैनी.. हजारों बातें... जैसे बस कुछ ना कहूं! बस तुम्हारा हाथ अपने हाथों में लेकर तुम्हारी गोद में रख लूं सर को और तुम मां सी ममता के साथ सुला दो मुझ को ! मिट जाएं वो मुद्दतों की जागी काली रातों का अंधेरा..बस एक बार वो अपना उजला सा चेहरा दिखा दो मुझ को... करीब से देख पाऊं मैं उन खूबसूरत आंखों को जिनमें मेरे लिए नि स्वार्थ प्रेम है! मैं देख पाऊं अपने ख़ुदा को अपने सामने हंसता हुआ.. सुन पाऊं वो आवाज़ जो मुद्दतों से सुनी नहीं! रख लो ना एक मुलाक़ात !ज़रा लंबी सी किसी रोज़!! अब दिल नहीं भरता तस्वीरों से मेरा.. तेरे सीने से लगने की ज़िद्द करता है! तुम्हें सामने बिठाकर बेटक देखने को करता है! मुझे घंटों सुन ना हैं तुम्हें...! मुझे देखना है तुम्हारा गुस्सा और फिर गुस्से वाला प्यार भी ... तुम्हारी अल्हड़ सी शरारतें जो मुझे तुम्हारी गैर मौजूदगी में भी तुमसे जोड़े रखती है! मुझे जीना है तुम्हारे साथ एक मुलाक़ात में वो हर पल, हर ख़ुशी, हर गमी,हर पागलपन जो कभी साथ जिया है हम दोनों ने एक साथ मिलकर!! मुझे फिर से हंसना है तुम्हारी शरारतों पर .. तुम्हें फिर सी वो। पकाऊ जोक्स सुनाने है.. जिन्हें सुनकर कहते हो .. तुम शायर ही ठीक हो मेरी शायर! फिर सुनाऊंगी तुम्हें वो शायरियां जो छिपा रखी है मैंने अपने ज़हन में तुम्हारे लिए! एक मुलाक़ात.. जिसमें "तुम, चाय और राही" हो और तुम कहो...पता क्या हुआ! और फिर तुम्हारी बेइंतहां बातें... तुम्हारे चेहरे पर खिलखिलाती हंसी और तुम्हें ताकतें हम ! ठीक वैसे जैसे चकोर चांद को निहारता है, बाकी और मिलकर बताऊंगी ♥️ तुम्हारी शायर!!
#❤️प्यार वाले स्टेटस ❤️ #📜 Whatsapp स्टेटस