बिनोद कुमार शर्मा
ShareChat
click to see wallet page
@binod5
binod5
बिनोद कुमार शर्मा
@binod5
आई लव शेयरचैट
#जय महाकाल दर्शन।।
जय महाकाल दर्शन।। - जय श्री महाकाल *श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का आज का सायंकालीन आरती श्रृंगार दर्शन* ७ मार्गशीर्ष, कृष्ण पक्ष, तिथि त्रयोदशी, संवत् २०८२, * दिन सोमवार १७ नवंबर २०२५ख * ऊँ नमः शिवाय* श्री महाकालेश्वर संध्या आरती दर्शन 76660003 ೧೪    जय श्री महाकाल *श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का आज का सायंकालीन आरती श्रृंगार दर्शन* ७ मार्गशीर्ष, कृष्ण पक्ष, तिथि त्रयोदशी, संवत् २०८२, * दिन सोमवार १७ नवंबर २०२५ख * ऊँ नमः शिवाय* श्री महाकालेश्वर संध्या आरती दर्शन 76660003 ೧೪ - ShareChat
#श्री रामलला दर्शन अयोध्या
श्री रामलला दर्शन अयोध्या - आज कै दर्शन श्री रामलला , अयोध्या धाम १७ नवंबर २०२५ Bincd kumar Sharma A X आज कै दर्शन श्री रामलला , अयोध्या धाम १७ नवंबर २०२५ Bincd kumar Sharma A X - ShareChat
#जय माँ विंध्यवासिनी🙏🏻🚩
जय माँ  विंध्यवासिनी🙏🏻🚩 - मिर्जापुर जय माँ विंध्यवासिनी धाम, प्रातःकाल मां की मंगला आरती का भव्य श्रृंगार *आज दर्शन* ५ मार्गशीर्ष, कृष्ण पक्ष, तिथि - त्रयोदशी, संवत् २०८२, दिन - सोमवार, १७ नवंबर २०२५७* *जय जय मैय्या विंध्यवासिनी की* मिर्जापुर जय माँ विंध्यवासिनी धाम, प्रातःकाल मां की मंगला आरती का भव्य श्रृंगार *आज दर्शन* ५ मार्गशीर्ष, कृष्ण पक्ष, तिथि - त्रयोदशी, संवत् २०८२, दिन - सोमवार, १७ नवंबर २०२५७* *जय जय मैय्या विंध्यवासिनी की* - ShareChat
*माँ के त्याग की कहानी* *एक छोटे से गाँव में रहने वाली निर्मला देवी और उनके बेटे रोहन की emotional story दिल को छू लेने वाली है। निर्मला देवी, एक साधारण गृहिणी थीं, जिन्होंने अपने बेटे को हर मुश्किल परिस्थिति में सहारा दिया। उनका जीवन संघर्षों से भरा था, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी।* *रोहन, बचपन से ही पढ़ाई में होशियार था। उसकी आँखों में बड़े-बड़े सपने थे। निर्मला देवी ने अपने बेटे के इन सपनों को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत की। वे सुबह-सुबह उठकर खेतों में काम करतीं, फिर दूसरों के घरों में झाड़ू-पोंछा करतीं ताकि रोहन की पढ़ाई का खर्चा उठा सकें।* *रोहन को हमेशा से अपनी माँ का संघर्ष दिखाई देता था। उसने ठान लिया था कि वह कुछ बड़ा करेगा और अपनी माँ की जिंदगी बदल देगा। रोहन की मेहनत और लगन के कारण वह शहर के एक अच्छे कॉलेज में दाखिला पाने में सफल हुआ। यह खुशी का पल था, लेकिन इसके साथ ही निर्मला देवी के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई। अब उसे रोहन की कॉलेज की फीस के लिए और अधिक मेहनत करनी थी।* *निर्मला देवी ने अपनी छोटी सी जमीन गिरवी रख दी ताकि रोहन का दाखिला हो सके। रोहन को यह बात बहुत तकलीफ देती थी, लेकिन उसकी माँ ने हमेशा उसे समझाया कि यह सब उसकी पढ़ाई के लिए है।* *शहर में पढ़ाई के दौरान, रोहन ने अपनी माँ की मेहनत को और गहराई से समझा। उसने महसूस किया कि उसकी माँ ने अपने सपनों को त्याग कर उसके सपनों को पूरा करने का बीड़ा उठाया है। वह अपने हर कदम पर अपनी माँ की मेहनत और त्याग को याद रखता।* *चार साल की कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद, रोहन ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और उसे एक बड़ी कंपनी में नौकरी मिल गई। यह खुशी का पल था, लेकिन रोहन ने सोचा कि असली खुशी तब होगी जब वह अपनी माँ को उनका खोया हुआ सम्मान और सुख लौटा पाएगा।* *नौकरी के पहले ही महीने में, रोहन ने अपनी माँ के लिए एक सुंदर सा घर खरीदने का फैसला किया। उसने अपनी माँ को शहर बुलाया और उन्हें घर दिखाया। निर्मला देवी की आँखों में आँसू थे। उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि उनका बेटा इतना बड़ा सपना पूरा करेगा।* *लेकिन रोहन ने सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं रखा। उसने अपनी माँ की गिरवी रखी जमीन भी वापस खरीद ली और उन्हें वह खेत भी वापस लौटा दिया, जहां उन्होंने अपना जीवन संघर्ष करते हुए बिताया था। निर्मला देवी अब गर्व महसूस कर रही थीं कि उनका बेटा उनकी मेहनत और त्याग को समझता है।* *इस कहानी का अंत बेहद भावनात्मक था। एक दिन, जब रोहन अपनी माँ के साथ घर के आँगन में बैठा हुआ था, निर्मला देवी ने कहा, “रोहन, मैंने तुझे बड़ा करने के लिए जो भी किया, वह मेरा कर्तव्य था। लेकिन तूने जो कुछ मेरे लिए किया, वह मेरे सपनों से भी बढ़कर है।“* *रोहन ने अपनी माँ का हाथ पकड़ते हुए कहा, “माँ, जो कुछ भी मैं हूँ, वह आपकी वजह से हूँ। आपने मुझे जो शिक्षा और संस्कार दिए, वही मेरी ताकत हैं।”* *उस दिन, दोनों माँ-बेटे ने महसूस किया कि असली खुशी पैसे या सफलता में नहीं, बल्कि अपनों के साथ बिताए गए सुखद पलों में है।* *Moral of the Story* *यह कहानी सिर्फ एक माँ और बेटे की नहीं है, बल्कि हर उस रिश्ते की है जो त्याग, प्रेम और समर्पण पर आधारित है। जिस रिश्ते में प्यार होता है, वहां त्याग और समर्पण होता है, और सही मायने में इसी को तो रिश्तेदारी निभाना कहते हैं।* *-रामकृपा-* #किस्से-कहानी
#जय महाकाल दर्शन।।
जय महाकाल दर्शन।। - जय श्री महाकाल *श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का आज का सायंकालीन आरती श्रृंगार दर्शन* फ मार्गशीर्ष, कृष्ण पक्ष, तिथि - द्वादशी, संवत् २०८२, दिन - रविवार, १६ नवंबर २०२५ ऊँ नमः शिवाय* श्री महाकालेश्वर संध्या आरती दर्शन  जय श्री महाकाल *श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का आज का सायंकालीन आरती श्रृंगार दर्शन* फ मार्गशीर्ष, कृष्ण पक्ष, तिथि - द्वादशी, संवत् २०८२, दिन - रविवार, १६ नवंबर २०२५ ऊँ नमः शिवाय* श्री महाकालेश्वर संध्या आरती दर्शन - ShareChat
#श्री रामलला दर्शन अयोध्या
श्री रामलला दर्शन अयोध्या - आज कै दर्शन श्री रामलला , अयोध्या धाम १६ नवंबर २०२५ Binod kumar Sharma  आज कै दर्शन श्री रामलला , अयोध्या धाम १६ नवंबर २०२५ Binod kumar Sharma - ShareChat
#जय माँ विंध्यवासिनी🙏🏻🚩
जय माँ  विंध्यवासिनी🙏🏻🚩 - जय माँ विंध्यवासिनी धाम, मिर्जापुर *आज प्रातःकाल मां की मंगला आरती का भव्य श्रृंगार दर्शन* ख मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष, तिथि - द्वादशी, संवत् २०८२, दिन - रविवार, १६ नवंबर २०२५७ * मैय्या विंध्यवासिनी की* *তয जय जय माँ विंध्यवासिनी धाम, मिर्जापुर *आज प्रातःकाल मां की मंगला आरती का भव्य श्रृंगार दर्शन* ख मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष, तिथि - द्वादशी, संवत् २०८२, दिन - रविवार, १६ नवंबर २०२५७ * मैय्या विंध्यवासिनी की* *তয जय - ShareChat