#🗞️29 अगस्त के अपडेट 🔴 बीकानेर पीबीएम अस्पताल के जनाना वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग, मचा हड़कंप 🚨🚨🚨🔥🚒
बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल के जनाना वार्ड में शनिवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे वार्ड में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि लेबर रूम के पास लगे स्विच बोर्ड में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और बोर्ड में आग पकड़ ली। इसके बाद वहां भर्ती प्रसूताओं और उनके परिजनों में भगदड़ मच गई।
अस्पताल स्टाफ और मौजूद लोगों ने पहले अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। बाद में फायर सेफ्टी उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना के तुरंत बाद अस्पताल प्रबंधन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे वार्ड को खाली करवा दिया।
पहले भी उठ चुका है मामला
जानकारी के अनुसार, स्विच बोर्ड और अन्य विद्युत उपकरणों की खराब स्थिति का मुद्दा कई बार राजस्थान मेडिकल रिलिफ सोसायटी की बैठकों में उठ चुका है। बावजूद इसके पीबीएम प्रबंधन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, जिसके चलते इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं।
#🔱हर हर महादेव#🇮🇳 कारगिल शहीदों के कोट्स#🐍नागदोष उपाय ✡️#🌸नाग पंचमी की पूजा विधि🪔#s नाग पंचमी का त्यौहार हमें प्रकृति और उसकी सभी रचनाओं का सम्मान करने का एक महत्वपूर्ण जीवन-पाठ सिखाता है। आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ। भगवान शिव का आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहे। #sundarjodi #nagpanchami
#नागपंचमी2022 #नागपंचमीविशेष
#नागपंचमी #नागदेवता #भगवानशिव #भगवानशिव
#omnamahshivaya #omnamahshivay #punetemples
#नागपंचमी #नागदेवता #भगवानशिव #भगवानशिव
#omnamahshivaya #omnamahshivay #punetemples