राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर हुआ गिरफ्तार, शूटर के पास मिली मेड इन इटली की विदेशी पिस्टल
राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर संजय जाट को गिरफ्तार किया है. उसके पास से मेड इन इटली पिस्टल, सात देसी पिस्टल, कट्टे और कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपी राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और यूपी में लूट व हथियार तस्करी में सक्रिय था. पुलिस ने बोलेरो कैम्पर भी जब्त की है और अन्य साथियों की तलाश जारी है.