#🌺महा अष्टमी 🙏
30/09/2025
शारदीय नवरात्र का आज आठवां दिन है और आज मां के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा की जा रही है। इस दिन लोग अपनी कुलदेवी मां महागौरी की पूजा करते हैं और साथ ही कन्या पूजन भी होता है। मां महागौरी का असली नाम माता पार्वती है। साथ ही, यह अन्नपूर्णा माता के रूप में भी पूजी जाती हैं। उनका रंग पूरी तरह से गोरा होता है, इसलिए उन्हें महागौरी कहा जाता है। उनके सुंदर रूप की तुलना शंख, चंद्रमा और कुंड के फल से की जाती है। मान्यता है कि उनकी उम्र आठ वर्ष की मानी जाती है और उनके सारे कपड़े व आभूषण सफेद होते हैं। कहा जाता है कि कड़ी तपस्या के कारण मां ने यह गौर वर्ण पाया था इसलिए वे उज्ज्वल और सौम्य रूप की देवी हैं