#💓 मोहब्बत दिल से #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #🎵जितनी दफा देखूं तुझे🎶
ख़्वाहिशों की दौड़ है सब , दौड़ते ही जा रहे हैं
क्या न जाने खो रहे हैं क्या न जाने पा रहे हैं
जब अमर कुछ भी नहीं है तो भला ख़्वाहिश ये कैसी
होश इस पल का नहीं पर गीत कल के गा रहे हैं
आँसुओं का शोर दिल में और मुस्काने लबों पर
कुछ पल ख़ुशियों की ख़ातिर दिल को सब बहला रहे हैं
ओढ़ कर बैठे मुखौटे,आजकल के लोग खोटे
पीठ पीछे वार करते रंग सब दिखला रहें हैं..!!