
➡️ Hum_Rahi ✌︎
@rajl_jat_
👉 every man is the king of his own life ✍️
JAAT⚠️
सरदार #भगत_सिंह को मानने वालो
उनकी फोटो लगाने वालो कभी भगत सिंह को पढ़ भी लिया होता उनके विचारों पर चल भी लिया होता
_________________
#साहस_एवं_बलिदान_के_साथ-साथ अपनी तर्क एवं विज्ञानवादी सोच के प्रतीक शहीदे आजम #भगत_सिंह की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं वंदन 🙏🙏
______________________
प्रकृति की छत्र छाया में हमेशा ऐसे ही #वीर_सपूत पले और अपनी क्रांतिकारी सोच से समस्त समाज को मार्गदर्शन कराएं
__________________________
शायद बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि शहीद ए आजम भगत सिंह जो देश की खातिर फांसी के फंदे पर झूल गए और इतिहास में हमेशा हमेशा के लिए अमर हो गए वह विज्ञान वादी सोच रखने वाले #तर्कवादी सोच रखने वाले थे
अंधविश्वास पाखंडवाद को ना मानने वाले थे
भगत सिंह ने ईश्वर के अस्तित्व को सिरे से नकार दिया था
"#मैं_नास्तिक_क्यों_हूं" सरदार भगत सिंह का बहुत ही प्रसिद्ध लेख है
उस लेख में जो सरदार भगत सिंह ने तर्क दिए हैं उसके जवाब किसी के पास नहीं है
जो उन्होंने जेल में रहते हुए लिखा था उसी की कुछ लाइनें पेश कर रहा हूँ -
तुम्हारा सर्व #शक्तिशाली_ईश्वर हर व्यक्ति को उस समय क्यों नहीं रोकता जब वह पाप या #अपराध कर रहा होता है
यह तो वह बहुत आसानी से कर सकता है,उसने क्यों नहीं लड़ाकू राजाओं को लड़ने की अग्रता को समाप्त किया और #विश्वयुद्ध द्वारा मानवता पर पड़ने वाली विपत्तियों से उसे बचाया
उसने अंग्रेजों के मस्तिष्क में #भारत_मुक्त कर देने की भावना क्यों नहीं पैदा की,
वह क्यों नहीं पूँजीपतियों के हृदय में परोपकार उत्साह नही भरता कि वह उत्पादन के साधनों पर अपना व्यक्तिगत संपत्ति का अधिकार त्याग दें इस प्रकार केवल संपूर्ण #श्रमिक_समुदाय ही नहीं वरन समस्त समाज को पूंजीवादी से मुक्त करें
ऐसे विज्ञानवादी सोच के महानायक क्रांतिकारी सोच एंव महान विचारक शहीदे आजम भगत सिंह जी की जयंती पर उन्हें को कोटि कोटि वंदन
🙏🙏
#bhagat singh #sharechat
बात करते है शुद्ध देशी घी की..
पहले 1 लाख की भैस लाओ... फिर उसको दिन में 3/4 टाइम छानी खिलाओ 2500 रूपये की आधी क्विंटल वाली खल बिनोला खिलाओ! पानी पिलाओ सर्दी गर्मी बरसात में उसे बाहर भीतर सेफ्टी से रखो .
जिस तरह एक मां बच्चे को पालती है ऐसे ही भैंसो की केयर की जाती है तब जाकर देशी घी दूध छाछ निकलता है..
शहर वालों को लगता है देशी घी 800-1000रु किलो महंगा है तो उनसे बोलना है कि सर्दियों में एक बार 3 दिनों के लिए गांव में आकर काम करवालो मान जाएंगे...
तुम चारदीवारी मकानों में सुबह 4 बजे टांग ऊंची करके पड़े रहते हो ना तब तो भैंसों को छानी डालकर दूध निकालकर ओटा देते हैं.... और तो और जमाये हुए दूध की छाछ भी कर लेते हैं
और फिर भी तुमको लगता है कि महंगा है तो तुम तेल लगाकर ही खाया करो🙏🙏🙏
#Dil se dil tak #sharechat