
R.I. न्यूज अपडेट
@ri_newsupdate
ताज़ा खबरें, सटीक विश्लेषण, और विश्वसनीय जानकारी।
#✈️ भारत दौरे पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 🔴
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी भी उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद हैं
#🤯ICC ने हर्षित राणा को लगाई फटकार #😢दिग्गज BJP सांसद के पिता का निधन #🕌अजमेर दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी 💣 #😨पानीपत की साइको किलर का खूनी खेल
पाकिस्तान की जासूस निकली दमन की रश्मनी, प्रिया बनकर भारतीय जवानों को फंसाती थी, ATS ने किया गिरफ्तारदमन की रश्मनी ने पूछताछ में कबूला कि वह पाकिस्तानी हैंडलर अब्दुल सत्तार और खालिद के लिए काम करती थी. उसे प्रिया ठाकुर नाम की फर्जी पहचान देकर भारतीय आर्मी के जवानों से दोस्ती कर संवेदनशील जानकारी निकलवाने का काम सौंपा गया था.
#PakistanSpy #PakSpy #😨पानीपत की साइको किलर का खूनी खेल #✈️आज भारत आ रहे रूसी राष्ट्रपति पुतिन #🕌अजमेर दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी 💣 #😢दिग्गज BJP सांसद के पिता का निधन #🤯ICC ने हर्षित राणा को लगाई फटकार
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खुला समर्थन किया। दरअसल, पुतिन से जब पूछा गया कि क्या अमेरिका टैरिफ लगाकर भारत पर दबाव डाल रहा है, तो पुतिन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दबाव में आने वालों में से नहीं हैं।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कि यह टिप्पणी गुरुवार को भारत यात्रा से ठीक पहले आई है। इंटरव्यू में उनसे दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता और भारत-रूस संबंधों के बारे में उनके विचार पूछे गए।
इंटरव्यू के दौरान पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि दुनिया ने भारत के दृढ़ रुख को देखा है। भारत को अपने नेतृत्व पर गर्व हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत-रूस के बीच करीब 90 प्रतिशत से ज्यादा द्विपक्षीय लेन-देन सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं।
#PutinVisit #🤯ICC ने हर्षित राणा को लगाई फटकार #😢दिग्गज BJP सांसद के पिता का निधन #🕌अजमेर दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी 💣 #✈️आज भारत आ रहे रूसी राष्ट्रपति पुतिन #😨पानीपत की साइको किलर का खूनी खेल
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि ये सरकार के फैसले होते हैं। अटल जी देशभक्त थे। पूरे देश को उन पर गर्व था। लेकिन देश के लिए राहुल गांधी की भावनाएं काफी शंकास्पद हैं। इंटरनेशनल साज़िशें या देश में दंगे करवाने की बात हो या 'टुकड़े-टुकड़े' की साज़िशें- यह थोड़ा शंकास्पद है। लेकिन अगर राहुल गांधी अपनी तुलना अटल जी से कर रहे हैं, तो मेरा उनके लिए बस एक सुझाव रहेगा कि भाजपा में शामिल हो जाइए। भगवान ने आपको भी जीवन दिया है और आप भी अटल जी बन सकते हैं।
#✈️आज भारत आ रहे रूसी राष्ट्रपति पुतिन
#🕌अजमेर दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी 💣 #😢दिग्गज BJP सांसद के पिता का निधन #🤯ICC ने हर्षित राणा को लगाई फटकार #✈️भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन ठप❗
#🕌अजमेर दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी 💣
अजमेर दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी
अजमेर में कई जगहों पर ब्लास्ट की धमकी दी गई है. एसपी वंदिता राणा ने कहा कि धमकी का ईमेल आज (4 दिसंबर) दोपहर जिला कलेक्टर के दफ्तर में भेजा गया. इसमें लिखा हुआ है कि दरगाह के साथ ही अजमेर के परमाणु संयंत्र और कलेक्ट्रेट परिसर को उड़ा दिया जाएगा. बम से उड़ाए जाने की धमकी मिलने के बाद अजमेर दरगाह को पूरी तरह खाली कराया गया....
https://amzn.to/4pIqC81 #😢दिग्गज BJP सांसद के पिता का निधन #🤯ICC ने हर्षित राणा को लगाई फटकार #✈️आज भारत आ रहे रूसी राष्ट्रपति पुतिन #✈️भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन ठप❗
#😢दिग्गज BJP सांसद के पिता का निधन
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति और बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज के पिता स्वराज कौशल का निधन. स्वराज कौशल देश के जाने-माने वकीलों में से एक थे. उन्होंने मिजोरम के राज्यपाल के रूप में भी काम किया था
https://amzn.to/4pIqC81
#😢दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर का निधन 🙏 #✈️आज भारत आ रहे रूसी राष्ट्रपति पुतिन #✈️भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन ठप❗ #😨पानीपत की साइको किलर का खूनी खेल
विधायक हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी मस्जिद बनाने की कमस खा रखी है। विधायक के इस फैसले से नाराज तृणमूल कांग्रेस ने आज उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। पार्टी द्वारा निष्कासित किए जाने के बाद हुमायूं कबीर ने कहा कि वह 22 दिसंबर को अपनी नई पार्टी का एलान कर सकते हैं।
दरअसल, TMC ने हुमायूं कबीर को उनके उस बयान के लिए सस्पेंड कर दिया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि वह 6 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक बाबरी मस्जिद का उद्घाटन करेंगे।
कोलकाता के मेयर और TMC नेता फिरहाद हकीम ने बताया कि हुमायूं कबीर को उनके बयानों के लिए पहले चेतावनी भी दी गई थी। इसके बावजूद वो अपने जिद पर अड़े रहें। जिसके बाद पार्टी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है।
#TMC #😨पानीपत की साइको किलर का खूनी खेल #✈️भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन ठप❗ #✈️आज भारत आ रहे रूसी राष्ट्रपति पुतिन #😢दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर का निधन 🙏
अकोला से लापता हुए 14 वर्षीय किशोर को पुलिस ने 21 दिन की कड़ी तलाश के बाद पंढरपुर से सकुशल बरामद कर लिया. बच्चा घर से माता-पिता की डांट के बाद बिना बताए निकल गया था. पुलिस ने 1,500 किलोमीटर की दूरी तय की, 200 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले और सात शहरों में तलाश अभियान चलाकर उसे खोज निकाला.
https://amzn.to/4pIqC81
#😢दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर का निधन 🙏 #✈️आज भारत आ रहे रूसी राष्ट्रपति पुतिन #✈️भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन ठप❗ #😨पानीपत की साइको किलर का खूनी खेल
हरियाणा के पानीपत में पुलिस ने एक महिला साइको किलर को गिरफ्तार किया है, जिस पर चार बच्चों की हत्या का आरोप है. पुलिस के मुताबिक, इस महिला ने बच्चों को पानी में डुबोकर मौत के घाट उतारा. गिरफ्तार महिला कथित तौर पर सुंदर दिखने वाली बच्चियों से ईर्ष्या रखती थी और इसी जलन के कारण उन्हें अपना निशाना बनाती थी. पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त महिला ने स्वीकार किया है कि वह पहले भी अपने एक बच्चे सहित तीन अन्य बच्चों की हत्या कर चुकी है. इन सभी मौतों को परिजनों ने पहले एक हादसा मान लिया था. पुलिस ने गहन पूछताछ के बाद इस साइको किलर महिला को अदालत में पेश किया, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
https://amzn.to/4pIqC81
#🤯ICC ने हर्षित राणा को लगाई फटकार #😨पानीपत की साइको किलर का खूनी खेल #✈️भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन ठप❗ #✈️आज भारत आ रहे रूसी राष्ट्रपति पुतिन #😢दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर का निधन 🙏
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दो युवतियों ने शादी के नाम पर ग्रेटर नोएडा के एक 51 वर्षीय व्यक्ति को झांसे में फंसा लिया। इसके बाद शादी करने का लालच देकर पार्क में मिलने बुलाया, जहां उनसे पांच लाख रुपये छीन लिए।
क्षेत्र के भनौता खेड़ा निवासी विकल सिंह की उम्र करीब 51 वर्ष है। अभी तक वह अविवाहित हैं। काफी प्रयास के बाद भी अभी तक उनकी शादी नहीं हुई थी। कुछ माह पहले उनके मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबर से कॉल आई। उनसे दो लड़कियों ने बात की। एक ने अपना नाम विनिक्षा और दूसरी ने खुशी बताया। दोनों युवतियों ने खुद को अविवाहित बताते हुए विकल सिंह से शादी करने की मंशा जताई। विकल ने भी खुद अविवाहित होने की बात कही। युवतियों ने कहा कि उनमें से जिसे पसंद करेंगे, वह शादी कर लेगी।
पीड़ित का कहना है कि इसके बाद दोनों युवतियां उनसे लुभावनी बातें करने लगीं। इस बीच उनके बताए नंबरों पर ऑनलाइन माध्यम से करीब 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। आरोपियो ने शादी के बाद साथ में गोवा घूमने जाने की बात कही। इसके लिए पांच लाख रुपये की व्यवस्था कर कासना के निहाल देव पार्क मिलने बुलाया।
वहीं, झांसे में आकर विकल 29 नवंबर को देर शाम करीब सात से आठ बजे के बीच रुपये लेकर पार्क पहुंचे। वह दोनों युवतियों से बातें कर रहे थे। इसी बीच पहुंचे दो अज्ञात युवकों व युवतियों ने मारपीट कर पांच लाख रुपये छीन लिए। घटना का किसी से जिक्र करने पर पूर्व में मोबाइल फोन पर की गई बातचीत की रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए आरोपी भाग निकले।
जालसाजों के झांसे में आकर ठगी का शिकार हुए विकल सिंह बदनामी के डर से कई दिन घटना को दबाए रहे। 29 नवंबर को भतीजों व परिजनों ने जब उनसे पांच लाख रुपये का हिसाब लिया तो उन्होंने घटना बताई। पीड़ित ने सूरजपुर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।
#😢दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर का निधन 🙏 #✈️आज भारत आ रहे रूसी राष्ट्रपति पुतिन #✈️भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन ठप❗ #🤯ICC ने हर्षित राणा को लगाई फटकार #😨पानीपत की साइको किलर का खूनी खेल












