
R.I. न्यूज अपडेट
@ri_newsupdate
ताज़ा खबरें, सटीक विश्लेषण, और विश्वसनीय जानकारी।
#🗣️फेमस क्रिकेटर स्मृति की टूटी शादी, तोड़ी चुप्पी❤️🩹
भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने पलाश मुछाल के साथ शादी टलने के बाद चुप्पी तोड़ी है। मंधाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा बयान जारी किया और इस बात की जानकारी दे दी है कि पलाश मुछाल के साथ उनकी शादी रद्द हो गई है। मालूम हो कि मंधाना और पलाश मुछाल की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी, लेकिन उसी दिन इसे टाल दिया गया था। अब मंधाना ने बयान जारी कर स्पष्ट कर दिया है शादी रद्द कर दी गई है।
मंधाना ने रविवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, पिछले कुछ सप्ताह से मेरे जीवन को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं और मुझे लगता है कि इस समय मेरे लिए खुलकर बोलना जरूरी है। मैं बहुत निजी इंसान हूं और मैं इसे इसी तरह रखना चाहती हूं, लेकिन मुझे यह स्पष्ट करना होगा कि शादी रद्द कर दी गई है। मैं इस मामले को यहीं समाप्त करना चाहती हूं और आप सभी से भी यही करने की विनती करती हूं। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि इस समय दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें और हमें अपनी गति से आगे बढ़ने का समय दें।
#🤯7 तीव्रता के भूकंप से डोली धरती😮 #😮गोवा नाइट क्लब में ब्लास्ट, 23 की मौत🔥 #😮आज भी इंडिगो की कई फ्लाइट्स रद्द✈️ #😊लद्दाख: श्योक टनल-125 प्रोजक्ट का उद्घाटन😮
#😊लद्दाख: श्योक टनल-125 प्रोजक्ट का उद्घाटन😮
श्योक टनल: यह सुरंग नहीं दुश्मनों का काल है, LAC पर बदल जाएगा खेल, 12000 फीट की ऊंचाई पर सेना का कमाल जानिए
Shyok Tunnel: साल 2020 की गलवान घटना के बाद भारत ने चीन से लगते बॉर्डर इलाकों में इंफ्रास्ट्रक्चर के डेवलपमेंट का काम तेज कर दिया गया है. अरुणाचल प्रदेश से लेकर लेह-लद्दाख तक आधारभूत संरचनाओं का विकास किया जा रहा है. कुछ दिनों पहले ही तवांग में ऑल वेदर टनल को ऑपरेशनल किया गया था. अब लेह के दुर्गम इलाके में सभी मौसम में सुरक्षित और सुचारू रहने वाली सुरंग का निर्माण किया गया है.
Shyok Tunnel: भारत की सीमा के एक तरफ पाकिस्तान तो दूसरी तरफ चीन जैसा देश मौजूद है. ऐसे में पश्चिम से लेकर पूरब और उत्तर तक की सीमाओं को सुरक्षित करना बेहद जरूरी है. इन बॉर्डर एरियाज का अधिकांश इलाका प्राकृतिक रूप से काफी दुर्गम है. दूसरी तरफ, चीन ने सीमा के उस पार इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफ काम करते हुए बहुत से डेवलपमेंट प्रोग्राम को पूरा किया है. साल 2020 के गलवान टकराव के बाद अब भारत ने भी चीन बॉर्डर (LAC) पर मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करना शुरू कर दिया है. अरुणचल प्रदेश से लेकर लेह-लद्दाख तक हवाई पट्टी और ऑल वेदर रोड का निर्माण किया जा रहा है. इसपर हजारों-लाखों रुपये का निवेश किया जा रहा है. इसी क्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार 7 दिसंबर 2025 को लेह में सामरिक तौर पर महत्वपूर्ण श्योक टनल (Shyok Tunnel)का उद्घाटन करेंगे. यह एलएसी तक ऑल वेदर रोड बनाने की कड़ी का महत्वपूर्ण हिस्सा है.
श्योक टनल: यह सुरंग नहीं दुश्मनों का काल है, LAC पर बदल जाएगा खेल
Shyok Tunnel: LAC के समीप श्योक टनल के तैयार होने से चीन बॉर्डर तक ऑल वेदर पहुंच बेहद आसान हो जाएगी. इससे आमलोगों का जीवन जहां आसान होगा, वहीं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की भी संभावना है. (@sidhant के X अकाउंट से साभार)
लेह-लद्दाख में भारत की सीमा सुरक्षा और सेना की आवाजाही को मजबूत करने वाला एक अहम प्रोजेक्ट औपचारिक रूप से शुरू हो गया है. पूर्वी लद्दाख में बेहद रणनीतिक मानी जाने वाली श्योक टनल के निर्माण से चीन से लगती सीमा की सुरक्षा को बल मिलेगा. इस टनल के शुरू होने से दर्बुक-श्योक-दौलत बेग ओल्डी (DS-DBO) रोड अब पूरे साल चालू रह सकेगी. डीएस-डीबीओ रोड भारत के लिए सबसे रणनीतिक सड़कों में से एक है, जो लेह से दर्बुक और श्योक गांवों होते हुए सीधे दौलत बेग ओल्डी (DBO) तक जाती है. यह सड़क एलएसी के बेहद नजदीक चलती है, इसलिए चीन के साथ तनाव के समय इसका महत्व और बढ़ जाता है. पहाड़ों के ऊंचे दर्रे अकसर सर्दियों में भारी बर्फबारी और एवलांच की वजह से बंद हो जाते हैं. इससे सैनिकों और सामान की सप्लाई चेन पर असर पड़ता है। नई श्योक टनल इस परेशानी को काफी हद तक दूर कर देगी.
श्योक टनल इतना खास क्यों?
यह टनल लगभग 982 मीटर लंबी है और कट-एंड-कवर तकनीक से बनाई गई है.
यह सड़क के उस हिस्से को बाइपास करती है जो लगातार एवलांच, लैंडस्लाइड और बाढ़ के खतरे में रहता था.
टनल के साथ ही श्योक नदी पर एक नया मजबूत पुल भी बनाया गया है.
पूरा प्रोजेक्ट बीआरओ ने अपने ‘प्रोजेक्ट हिमांक’ के तहत पूरा किया.
श्योक टनल इतना अहम क्यों?
लेह में श्योक टनल के शुरू होने से LAC तक सैनिकों की मूवमेंट आसान हो जाएगी. टनल के शुरू होने से डीएस-डीबीओ रोड अब किसी भी मौसम में चालू रह सकेगी. इससे सैनिकों की तैनाती, हथियारों और जरूरी सामान की सप्लाई और सीमा पर चौकसी काफी तेज और सुरक्षित हो जाएगी. यह भारत की चीन सीमा पर बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की तेज कोशिशों का हिस्सा है.
#😮आज भी इंडिगो की कई फ्लाइट्स रद्द✈️ #😮गोवा नाइट क्लब में ब्लास्ट, 23 की मौत🔥 #🤯7 तीव्रता के भूकंप से डोली धरती😮
इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने के बीच, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है.
#🤯7 तीव्रता के भूकंप से डोली धरती😮 #😮गोवा नाइट क्लब में ब्लास्ट, 23 की मौत🔥 #😮आज भी इंडिगो की कई फ्लाइट्स रद्द✈️
सीमा हैदर ने खुद पुष्टि की है कि वह सात महीने की गर्भवती हैं और फरवरी में अपने छठे बच्चे को जन्म देंगी. सचिन मीणा के साथ यह उनका दूसरा बच्चा होगा. पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भारत आई सीमा ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चल रही चर्चाओं और ट्रोलिंग का भी जवाब दिया है.
#😮गोवा नाइट क्लब में ब्लास्ट, 23 की मौत🔥 #😮आज भी इंडिगो की कई फ्लाइट्स रद्द✈️ #🤯7 तीव्रता के भूकंप से डोली धरती😮
मऊ: थूक जिहाद की चर्चाओं के बीच ऐसा ही एक मामला मऊ जिले में बीते दिनों एक परिवार में मांगलिक कार्यक्रम के दौरान सामने आया। सूरजपुर में उस्ताद अहमद द्वारा तंदूरी रोटी पर थूकने का वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपित को गिरफ्तार किया।
दोहरीघाट थाना क्षेत्र के हाशापुर गांव में शुक्रवार को एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान तंदूरी रोटी पर थूकने का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तंदूरी रोटी बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। वायरल वीडियो को देखकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश उत्पन्न हुआ, जिसके चलते एक ग्रामीण ने आरोपित युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
#🤯7 तीव्रता के भूकंप से डोली धरती😮 #😮आज भी इंडिगो की कई फ्लाइट्स रद्द✈️ #😮गोवा नाइट क्लब में ब्लास्ट, 23 की मौत🔥
#😮गोवा नाइट क्लब में ब्लास्ट, 23 की मौत🔥 #😮आज भी इंडिगो की कई फ्लाइट्स रद्द✈️
#BreakingNews: गोवा में नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट, हादसे में 23 लोगों की मौत
#GoaNews #🤯7 तीव्रता के भूकंप से डोली धरती😮
#🤯7 तीव्रता के भूकंप से डोली धरती😮
अमेरिका के अलास्का में 7.0 तीव्रता का जोरदार भूकंप दर्ज किया गया, जिसका केंद्र याकुतत के उत्तर-पूर्व में था. भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 11:41 बजे महसूस किया गया और झटके 300 मील दूर एंकोरेज तक पहुंचे. फिलहाल किसी तरह के नुकसान या चोट की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन भूकंप के बाद 20 से ज्यादा आफ्टरशॉक्स दर्ज किए गए.
#😮आज भी इंडिगो की कई फ्लाइट्स रद्द✈️
#😮आज भी इंडिगो की कई फ्लाइट्स रद्द✈️
भारत की बजट फ्रेंडली एयरलाइन इंडिगो इस समय बड़ी ऑपरेशनल दिक्कतों से जूझ रही है। बीते कुछ दिनों से इंडिगो की फ्लाइट्स रद होने की खबरे आ रही थी और आज भी इसमें कोई सुधार नहीं है, बल्कि उड़ानों के प्रभावित होने की संख्या बढ़ गई है। कई मिडिया रिपोर्ट्स में छपी खबर के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ने वाली 30 से ज्यादा फ्लाइट्स इंडिगो ने रद्द कर दीं। अभी तक इसकी असली वजह सामने नहीं आई है। हैदराबाद में भी करीब 33 फ्लाइट्स रद्द हुईं, वहीं मुंबई में भी कई उड़ानें कैंसिल कर दी गईं। आज देशभर में इंडिगो ने लगभग 150 से ज्यादा उड़ानें रद्द की हैं, लेकिन इस पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया गया है।
मंडी: 600 मीटर खाई में गिरी कार, सेना के दो जवानों की मौत
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में सेना के दो जवानों की मौत हो गई. मंडी के पधर थाना क्षेत्र के दरलोग के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई. दोनों जवान अपने दोस्त की शादी में शामिल होने निजी वाहन से कटौला क्षेत्र के बथेरी जा रहे थे. हादसे के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
#himachalpradesh #mandi #caraccident #army #😭रतन टाटा की मां का निधन🙏 #😮आज भी इंडिगो की कई फ्लाइट्स रद्द✈️ #💏फेमस एक्ट्रेस सारा खान ने रचाई शादी👰 #🤔कौन बनेगा ‘बिग बॉस 19’ का विनर?
भोजपुरी स्टार और आरजेडी नेता खेसारी लाल यादव ने भी बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई थी। लेकिन उन्हें छोटी कुमारी से हार का सामना करना पड़ा था। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने राम मंदिर को लेकर भी बयान दिया था, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया गया था।
वहीं चुनाव के दौरान पवन सिंह और खेसारी लाल के बीच खूब जुबानी जंग भी चली थी। एक बार फिर से खेसारी लाल इंस्टाग्राम पर लाइव आकर पवन सिंह पर निशाना साधते हुए दिखे हैं, वहीं राम मंदिर पर दिए गए बयान पर भी सफाई दी है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर लाइव आकर उन्होंने कहा कि जब से चुनाव हुए हैं तब से वह बीमार चल रहे हैं, वह खांसी और बुखार से पीड़ित चल रहे थे। इस दौरान चुनाव में छपरा के लोगों के सहयोग पर उन्होंने आभार जताया।
खेसारी लाल ने कहा कि चुनाव के दौरान मुझको लेकर बहुत सारी बातें कही गईं। यह भी कहा गया कि मैं राम विरोधी हूं। उन्होंने कहा कि राम के बारे में आप क्या जानते हैं। मतलब जो एक पत्नी के साथ रहे वह राम भक्त नहीं है और जो दो-दो तीन-तीन शादी किया हो वह भगवान राम के भक्त हैं?
खेसारी लाल ने आगे कहा कि मैंने कभी राम मंदिर का विरोध नहीं किया। मेरे कहने का यह मतलब था कि मंदिर और सनातन अपनी जगह पर हैं लेकिन शिक्षा और रोजगार भी बहुत जरूरी है।
लाइव के दौरान खेसारी लाल ने पवन सिंह का नाम न लेते हुए अप्रत्यक्ष रूप से उनपर हमला किया। उन्होंने कहा कि कौन कितना चरित्रवान है सबको पता है।
कुछ लोगों ने हमारी इस बात का भी मजाक उड़ाया कि हम बड़े भाइयों को पितातुल्य बताते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में बड़े भाई को पिता के समान ही बताया जाता है लेकिन अफसोस मैंने उन लोगों को बड़ा भाई बताया जो इस लायक नहीं है। खेसारी लाल यादव ने कहा कि यदि मैं खुला तो कई लोगों को नंगा कर दूंगा।
#KhesariLalYadav #🤔कौन बनेगा ‘बिग बॉस 19’ का विनर? #💏फेमस एक्ट्रेस सारा खान ने रचाई शादी👰 #😮आज भी इंडिगो की कई फ्लाइट्स रद्द✈️ #😭रतन टाटा की मां का निधन🙏












