#💝 शायराना इश्क़ #📒 मेरी डायरी "आँखों में कैद हैं हँसी के सितारे,
ख़ामोश लफ़्ज़ों के वो मीठे इशारे।
दिसंबर की धूप भी अब फीकी लगे है,
तेरी यादों के रंग हैं मुझमें सारे।
हर आहट पे तेरा नाम पुकारे,
दिल अपनी हर धड़कन में बस तुझे निहारे।
ये तन्हाई भी अब तो इसे रास आ गई है,
कि तेरे ख़्यालों में ही खोया हुआ जीवन गुज़ारे।।"
...✍️
#AnjaliSinghal #shayari #shayaristatus #status #lovestatus #explore