#💓 मोहब्बत दिल से "चाँद को देखा तो एक बात याद आई,
इतनी हसीन कोई और चीज़ नहीं बनाई।
फिर नज़र मुड़ी और तुम सामने थे,
लगा भगवान ने मेरी दुनिया वहीं सजाई।।"
#शायरी #AnjaliSinghal #shayari #shayaristatus #lovestatus #love
#💝 शायराना इश्क़ #📒 मेरी डायरी #💓 मोहब्बत दिल से "न दामन की फ़ुर्सत है न हाथ उठाने की ताक़त,
कि दिल की हर धड़कन में अब सिर्फ़ उसकी इज़ाज़त है!
तन्हाई भी उसकी यादों की वो महफ़िल भी उसकी,
ये मोहब्बत नहीं मेरे वजूद की असलियत है!
जिस तीर से ज़ख़्मी हुआ दिल उसी को फूल समझ लिया,
कहो, ये मेरी नादानी है या कोई पुरानी अदावत है!
ख़ुदकुशी को भी इख़्तियार नहीं और जीना भी मुहाल,
यही फ़ैसला है तो फिर इसमें कैसी शिकायत है!!"
#AnjaliSinghal #poetry #ghazal #gazal #shayari #alfaaz_e_sher
#📒 मेरी डायरी #💓 मोहब्बत दिल से #💝 शायराना इश्क़ "हैं लाखों ख़्वाहिशें दिल में पर होंठों को सी रखा है,
आँखों में भी शर्म का पर्दा रखा है।
इस हया की चिलमन से रूह रहे राज़ी,
हमने मन ही मन अपनी मोहब्बत को संवारे रखा है।।"
#AnjaliSinghal #shayari #status #instagram #explore #shayaristatus #love #loveshayari #explorepage
#📒 मेरी डायरी #💝 शायराना इश्क़ "कभी आँसू भी किसी की खुशी बन जाते हैं,
तो कभी हँसते हुए चेहरे भी टूट बिखर जाते हैं।
ये ज़िन्दगी का सफ़र है अजीब इसकी रीत है,
यहाँ मुस्कान के पीछे कई ग़म पल जाते हैं।।"
...✍️
#शायरी #ज़िन्दगी
#AnjaliSinghal #zindagi #shayari #life
#💝 शायराना इश्क़ #💓 मोहब्बत दिल से "तेरा साथ मिला तो प्यार के समंदर में गोता लगा लिया,
लहरें भी थमीं और किनारा भी सजा लिया।
किसी भी साहिल पे ठहरना मुझे मंज़ूर नहीं था,
वो तो तेरी अदा ने मुझे समंदर से मिला दिया।
जज़्बात एहसास का दिल ने परचम लहरा लिया,
इश्क ने आकर हर सूना कोना बसा लिया।।"
#AnjaliSinghal #shayari #status #instagram #explore #shayaristatus #love #loveshayari #explorepage
#radhe राधे-राधे 🙏🌹
"राधा नाम की माधुरी,
दिल को बहुत लुभाए,
हर धड़कन में बस जाए,
मुक्ति का मार्ग दिखाए।
यह भक्ति की सौगात है,
जो प्रेम रंग बरसाए,
कान्हा की मुरली भी बस,
राधे-राधे ही गाए।।"
#RadhaKrishna
#राधाकृष्ण
#RadhaKrishn
#ShriKrishna
#RadhaRani
#JaiShriKrishna
#HareKrishna
#Bhakti
#DivineLove
#Spiritual
#RadhaKrishnalove
#LordKrishna
#Krishna
#Govinda
#Vrindavan
#राधेराधे
#💝 शायराना इश्क़ "थक गया है दिल यह हिम्मत जुटाते,
काश! एक पल को तुम सारे बंधन खोल आओ।
यह इश्क़ मेरा तुम्हें रंग जाए ऐसा,
कि तुम ख़ुद ही कहो कि मेरी हो जाओ।।"
#AnjaliSinghal #shayari #status #instagram #explore #shayaristatus #love #loveshayari #explorepage
#श्री बालाजी जय वीर हनुमान 🚩🙏
#रामरामजी #जयश्रीराम #जयहनुमान #जयबजरंगबली #veerhanuman #hanuman #रामराम #jaishreeram #jaihanuman
"राम-काज में तुमने खुद को, यूँ कर दिया विलय।
भक्ति तुम्हारी ऐसी अद्भुत, जिसका न कोई प्रलय।
जब-जब मन हुआ चंचल, और डगमगाया विश्वास।
स्पर्श मिला तुम्हारी श्रद्धा का, और मिली अद्भुत आस।
तुमने सिखाया प्रेम निःस्वार्थ, और सेवा का है मान।
हर स्पर्श तुम्हारा कहता है, 'मैं हूँ राम का हनुमान'।।"
#AnjaliSinghal
#💞Heart touching शायरी✍️ "राहें थीं गुमनाम सफ़र था बेनाम सा,
मंज़िल का रंग भी था कुछ हरा और जाम सा।
हर ठोकर ने दी एक नई पहचान,
सपनों को मिला जब खुशियों का आयाम सा।
संघर्ष की स्याही से लिखा है ये फ़साना,
अब हर सवेरा लगता है नूर के पैगाम सा।
रंग जितने बिखरे उतना निखरा है वजूद,
हर रंग में समाया है जश्न-ए-जीत अंजाम सा।।"
#AnjaliSinghal #shayari #poetry #explore #explorepage
#💝 शायराना इश्क़ ##️⃣DilShayarana💘 "प्रेम के पावन एहसास में ख़ुद को अर्पण करती हूँ।
अपने आँसूओं से तेरी यादों का तर्पण करती हूँ।।"
#AnjaliSinghal #shayari #status #shayaristatus #explore #explorepage #lovestory #loveshayari #lovestatus #love



