भरमौर में यमराज का रहस्यमय मंदिर, जिसे चौरासी मंदिर परिसर का हिस्सा माना जाता है, चंबा जिले में स्थित है। इस मंदिर को धर्मेश्वर महादेव के नाम से भी जाना जाता है और यह दुनिया का एकमात्र यमराज मंदिर है, जहाँ यह मान्यता है कि यमराज स्वर्ग और नर्क का निर्णय करते हैं। मंदिर परिसर में एक ऐसा कमरा भी है जहाँ कहा जाता है कि चित्रगुप्त लोगों के कर्मों का हिसाब करते हैं, और इस मंदिर में सोने, चांदी, तांबे और लोहे के चार अदृश्य द्वार भी हैं।
#🛕मंदिर दर्शन🙏
#🙏चारधाम यात्रा🛕
#🙏रोजाना भक्ति स्टेट्स
#🕉️सनातन धर्म🚩
#☝आज का ज्ञान