वाराणसी का काल भैरव मंदिर काशी के प्राचीन मंदिरों में से एक है, जहाँ काल भैरव को 'काशी का कोतवाल' माना जाता है। पौराणिक कथा के अनुसार, भगवान शिव ने काल भैरव को काशी का क्षेत्रपाल नियुक्त किया था, जो शहरवासियों को दंड देने का अधिकार रखते हैं। इस मंदिर से जुड़ी एक मान्यता के अनुसार, शिव के अपमान के बाद भैरव के उग्र रूप ने ब्रह्मा के पाँचवें सिर को अलग कर दिया था।
#🕉 ओम नमः शिवाय 🔱
#🔱हर हर महादेव
#🙏जय महाकाल📿
#🛕बाबा केदारनाथ📿
#🛕मंदिर दर्शन🙏