Failed to fetch language order
uttarakhand Gk exam special
6 Posts • 3K views
उत्तराखण्ड — देवभूमि की वह हवा जो हिमालय की चोटियों, गंगोत्री-यमुनोत्री जैसे पवित्र उद्गम और संस्कृति को एक साथ जोड़ती है; यहां के नंदा देवी जैसे शिखर सिर्फ दर्शनीय नहीं, बल्कि स्थानीय जलवायु और नदी प्रणालियों के लिए जलभंडार का काम करते हैं, इसलिए ग्लेशियरों के बदलते व्यवहार का अध्ययन सीधे पानी सुरक्षा से जुड़ा है. हालिया बायो-रिसर्च ने केदारनाथ व आसपास के जंगलों में नई चमगादड़ प्रजाति का पता लगाया — यह जैवविविधता की अनकही गैप भरता है और स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र में खाद्य-जाल व रोग-नियंत्रण पर महत्वपूर्ण वैज्ञानिक निहितार्थ रखता है. आर्थिक व सामाजिक परिप्रेक्ष्य में, उन्नत सेवा क्षेत्र और समृद्ध कृषि (जैसे बासमती व फल) से राज्य की विकास गाथा बनती है, पर यह संतुलन तभी टिकेगा जब संरक्षण-प्रवर्तक नीति और स्थानीय परंपराओं का वैज्ञानिक समर्थन साथ निभाएगा. “पहाड़ों की शांति तभी स्थायी बनेगी जब हम उनकी प्रकृति को विज्ञान और समझ से बचाएंगे” — यही सरल सच हम सबको कार्रवाई की राह दिखाता है। 🏔️🌊🦇🌱 #देवभूमि #Uttarakhand #NandaDevi #GlacierScience #Biodiversity #NewSpecies @❤ अपना उत्तराखंड ❤ @Himmu जय देवभूमि उत्तराखंड🙏 @ मेरा प्यारा उत्तराखंड मेरा गांव @neeru 👓🙏कुमाऊनी (उत्तराखंड) @मेरा प्यारा उत्तराखंड मेरा प्यारा गांव #उत्तराखण्ड #रानीखेत उत्तराखण्ड (रानी झील) , #छुई बात रैबार ♥️ उत्तराखण्ड से है हम 😊 #अल्मोड़ा उत्तराखण्ड भारत #💫🏔️उत्तराखण्ड हम सबकी🏔️🏔️🏔️ जान💫
12 likes
14 shares