🏏पहला टेस्ट: भारत की शर्मनाक हार
342 Posts • 314K views
Veer 🩶
4K views 1 months ago
ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम इंडिया गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट में 408 रनों के बड़े अंतर से हारी. इसके साथ दक्षिण अफ्रीका ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की. पहले टेस्ट में भी मेहमान टीम ने भारत को बुरी तरह हराया था. गिल के चोटिल होने से ऋषभ पंत को दूसरे टेस्ट में कप्तानी का मौका मिला था, हालांकि दूसरे मैच में तो पंत का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा. दोनों पारियों में पंत का कुल स्कोर 20 ही था. अब पंत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए फैंस से माफी मांगी है. उन्होंने लिखा, "इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता कि हमने पिछले दो हफ़्तों में अच्छा क्रिकेट नहीं खेला. एक टीम और एक व्यक्ति के तौर पर, हम हमेशा सबसे ऊंचे स्तर की परफॉरमेंस देना चाहते हैं और अरबों भारतीयों के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं." #IndiaVsSouthAfrica #CricketNews #TEAMINDIA #INDIANCRICKETTEAM #LatestUpdates #ABPNews #🏆खेल जगत की अपडेट #🏏 क्रिकेट अपडेट 🏆 #🔥 टीम इंडिया 🇮🇳 #🏏दूसरा टेस्ट: भारत 408 रनों रनों से हारा #🏏पहला टेस्ट: भारत की शर्मनाक हार
33 likes
37 shares