जब कभी भी समस्या आए तो ऐसी परिस्थिति में साईं से प्रार्थना करनी चाहिए कि नाथ परीक्षा मत लो मैं फेल ही ठीक हूं मेरे पास सामर्थ्य नहीं कि मैं पास हो जाऊं । मेरे साईं या तो ये विपत्ति हटाओ, ये समस्या हटाओ या मुझे बल दो, हिम्मत दो ताकि आपका नाम जाप करते हुए इस समस्या से निकल जाऊं । अगर साईं आप मुझे बीच मझधार में छोड़ देंगे तो मैं गिर जाऊंगी और मेरी हिम्मत टूट जाएगी ।
ओम साईं राम
#🙏🏻श्री साईं भजन