#😎Meta के नए स्मार्ट चश्मे लॉन्च#🗞️18 सितंबर के अपडेट 🔴#🆕 ताजा अपडेट#📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥
Meta CEO मार्क जकरबर्ग ने कई नए प्रोडक्ट को लॉन्च किया है. इनमें से एक नाम Meta Ray-Ban Display है. इसमें हेड्स अप डिस्प्ले का फीचर मिलता है, जिसकी मदद से यूजर्स चश्मे पर ही टेक्स्ट, वीडियो और मैप्स आदि देख सकेंगे. यह लॉन्चिंग Meta Connect 2025 इवेंट के दौरान की गई हैं.
मेटा कनेक्ट 2025 इवेंट की शुरुआत कैलिफोर्निया स्थित मेलनो पार्क में हुई है, जहां मेटा का हेडक्वाटर है. यह इवेंट भारतीय समयनुसार गुरुवार सुबह शुरू हुआ है