🗞️23 सितंबर के अपडेट 🔴
559 Posts • 4M views
Ritu Rana
20K views 1 months ago
#🗞️23 सितंबर के अपडेट 🔴 #🙏शुभ नवरात्रि💐 #🙏जय माता दी📿 #🙏LIVE: नवरात्रोत्सव 2025 🔴 professionaltraveller_ महालक्ष्मी का यह दरबार 'दक्षिण भारत का स्वर्ण मंदिर' है, बनाने में लगे हैं 15 हजार किलो सोना । बताया जाता है इस मंदिर के निर्माण में 15 हजार किलो सोना का इस्तेमाल किया गया है। यहां पर हर दिन सुबह में 4 बजे से 8 बजे तक विशेष पूजा किया जाता है और उसके बाद दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया जाता है। यह मंदिर रात के आठ बजे तक दर्शनार्थियों के लिए खुला रहता है। यह मंदिर 100 एकड़ में फैला हुआ है। बताया जाता है कि यह मंदिर दशकों पहले बनाया गया है। यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए अस्था का केन्द्र है। सोने की चमक के कारण रात के समय यह मंदिर देखने में बहुत खूबसूरत नजर आता है। बताया जाता है कि इस मंदिर के निर्माण में लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। #mahalakshmitemple less
585 likes
3 comments 372 shares
Hradeshpatelofficial ☑️
200K views 1 months ago
#🗞️23 सितंबर के अपडेट 🔴 डॉग ने पेश की इंसानियत की मिसाल, डांट खा रही बच्ची को गले लगाकर चुप कराया! एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची (जान्हवी) अपनी मम्मी की डांट से परेशान होकर रो रही थी। तभी उनके पालतू डॉग 'डोगेश भाई' ने उसे गले लगाकर चुप कराया। यह दृश्य बताता है कि जानवर भी इंसानों की तरह भावनाओं को समझते हैं। डोगेश भाई ने जान्हवी को सिर्फ चुप ही नहीं कराया, बल्कि उसे एहसास दिलाया कि वह अकेली नहीं है। इसी बीच, एक और तस्वीर में जान्हवी ने अपनी मां की साड़ी पहनकर पुरानी यादें ताजा कर दीं, जो मां-बेटी के प्यार और अटूट रिश्ते को दर्शाती है। ये दोनों ही पल दिल को सुकून देने वाले हैं और यह सिखाते हैं कि सच्चा प्यार और अपनत्व कहाँ पाया जाता है।
1698 likes
8 comments 811 shares