khandwa
43 Posts • 82K views
#crime खंडवा में एक महिला की गैंगरेप के बाद मौत हो गई। वह अपने पड़ोस के ही एक घर में बेहोशी की हालत में मिली थी। उसे तेज ब्लीडिंग हो रही थी। बाहर बच्चादानी निकली पड़ी थी। ऐसा लग रहा था कि किसी दरिंदे ने निजी अंग में सरिए या लकड़ी जैसा कुछ डाला है। उसे अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान उसकी मौत हो गई। ये घटना शनिवार दोपहर को जिले के खालवा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। महिला की उम्र 45 वर्ष थी। डॉक्टरों ने बताया कि उसके प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट के निशान मिले हैं। दोनों आरोपी महिला के परिचित हैं। शुक्रवार को सभी एक शादी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसके बाद पीड़िता हरि के साथ उसके घर पहुंची। यहां हरि व सुनील ने वहीं शराब पी। उसके बाद दोनों ने दरिंदगी की। पुलिस के मुताबिक, गांव में शादी कार्यक्रम था। महिला सुबह घर से इसी कार्यक्रम में जाने का कहकर गई थी। लेकिन, दोपहर तक नहीं लौटी तो परिजन ने तलाश शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक महिला के साथ सुबह करीब 8 बजे वारदात को अंजाम दिया गया। महिला के दो बेटे है । वह बेहोशी की हालत में पड़ोसी महिला के घर के आंगन में मिली थी। पड़ोसी महिला ने बताया कि वह घबराते हुए आई थी। कह रही थी कि मुझे चक्कर आ रहे हैं। मैं जमीन पर ही आराम करना चाहती हूं। महिला के दोनों बेटे उसे ढूंढ रहे थे। पड़ोसी महिला ने उन्हें बताया कि उनकी मां उसके घर पर हैं। जिसके बाद बेटों ने देखा कि वह बेहोश थी। कुछ देर बाद होश आने पर उसने अपने साथ गलत काम होने की बात बताई। . . . . . . . . . @door_drashta_24x7 #khandwa #khandwanews #khandwa_wale #mp12 #mpnews #madhyapradeshnews #sadnews #sad #viralnews #newsupdate #breakingnews #khandwa #government ##short vira #rep case😥
12 likes
17 shares
Manisha singh
4K views 11 hours ago
#weight loss वज़न घटाने की गतिविधियाँ ✅ 7 दिनों में 2 किलो ✅ 15 दिनों में 4 किलो ✅ 30 दिनों में 10 किलो ✅ 60 दिनों में 10 किलो "हाँ" कहो, मैं तुम्हें कोर्स भेज दूँगा
30 likes
37 shares