🤳সেলেব্রিটি গসিপ😝
6 Posts • 324K views
UTTAM NEWS
2K views 7 days ago
पंजाबी फिल्म पिट स्यापा एक बड़े विवाद में घिर गई है. फिल्म की शूटिंग हाल ही में सरहिंद स्थित ऐतिहासिक मस्जिद भगत सदना कसाई में किए जाने के बाद धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने का मामला सामने आया है. इस घटना पर पंजाब के शाही इमाम मौलाना मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने जिला फतेहगढ़ साहिब पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि फिल्म की हीरोइन सोनम बाजवा, डायरेक्टर, पूरी टीम और संबंधित विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी होनी चाहिए. #📢25 नवंबर के अपडेट 🗞️
22 likes
11 shares