#भारत को विकसित बनाना है
6 Posts • 174 views
⛳समाज जागरूक संघ बसेड़ी द्वारा ⛳ 🇮🇳भारत को विकसित बनाने के लिए एक पहल 🇮🇳 अपने देश की खातिर इसको पुरा पढ़ें भारत के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी बोलते हैं कि 2045 तक भारत विकसित भारत बन जाएगा मैं मोदी जी से कहना चाहता हूं कि‌ आप के बोलने से विकसित भारत नहीं बनने वाला उसके लिए केंद्र सरकार को व प्रत्येक राज्य की सरकार को और प्रशासनिक अधिकारियों को धरातल पर उतर कर गांव गांव जाकर सबसे पहले गांवो के लोगों की समस्याओं का निवारण करना होगा जेसे -(स्कूल, सड़के, पानी का निकास, नालियां, कृषि के लिए पानी, आवारा पशुओं से फसलों का बचाव, प्रत्येक पंचायत में गोशाला, गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाना होगा, जिसमें गोमाता चर सके ) भारत को विकसित भारत बनाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक विकास, सामाजिक समानता, नवाचार और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में सुधार करने की आवश्यकता है सबसे पहले देश की सभी पंचायतों को विकसित करना होगा और प्रत्येक पंचायत में जाना होगा सर्वे करना होगा ग्राम विकास अधिकारी और LDC को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी यदि कोई नहीं निभाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही करनी चाहिए क्योंकि कि आप सभी को पता है कि ये लोग पंचायतो विकसित बनाना ही नहीं चाहते हैं ये लोग गरीब लोगों का शोषण करते हैं नरेगा में उन लोगों के नाम लिखते जो इन्हें रूपए देता है गरीब लोगों को राशन नहीं मिलने देते सरकार की कोई भी योजना गरीब लोगों तक पहुंच ने नहीं देते और किसी गरीब को योजना का लाभ भी मिलता है तो ये सब मिलकर खाजाते है ऐसा देश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में होता है मेरा तो सरकार से और प्रधानमंत्री मोदी जी से और ##भारत को विकसित बनाना है #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान प्रशासनिक अधिकारियों से यही निवेदन है कि समय रहते सुधार कर सकते हैं नहीं तो देश विकास दिशा में नहीं विनाश की दिशा में जा रहा है सभी देशवासियों राधे राधे 🙏 🙏 देश की जनता की बात सरकार तक पहुंचाए अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ‌समाज जागरूक संघ मो.- 9828798058
ShareChat QR Code
Download ShareChat App
Get it on Google Play Download on the App Store
9 likes
13 shares