#💐लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि💐
“असफलता और पराजय कभी-कभी विजय की ओर आवश्यक कदम होते हैं...”
— लाला लाजपत राय (28 जनवरी 1865 – 17 नवंबर 1928)
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देकर सम्पूर्ण भारत में राष्ट्रवाद की भावना को जागृत कर स्वतंत्रता की अलख जगाने वाले महान क्रांतिकारी तथा मां भारती के अमर सपूत, 'पंजाब केसरी' के नाम से प्रसिद्ध “लाला लाजपत राय जी” की 97वें पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
उनका बलिदान और ओजस्वी विचार मातृभूमि की सेवा के लिए सदैव देश के युवाओं को प्रेरित करते रहेंगे ।
#🙏🏻🌹पंजाब केसरी लाला लाजपत राय 🌹🙏🏻#लाला लाजपत राय#💐लाला लाजपत राय जयंती 🙏#लाला लाजपत राय 🌹🌹🌹