Naman News
693 views • 1 months ago
#🆕 ताजा अपडेट #📰 बिहार अपडेट #ब्रेकिंग न्यूज #nda #मोदी सरकार
लखीसराय से विधायक बनने और मंत्री उपमुख्यमंत्री बनने के बाद आज विजय कुमार सिन्हा हाथीदह से लखीसराय तक सड़क मार्ग से विजय जुलुस निकाल रहे थे। इसी क्रम में जगह जगह पर उनके समर्थक व कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत की तैयारियां की गयी थी।
कहीं ढ़ोल बाजे तो कहीं JCB से फूल गिराने के इंतजाम थे। इस बीच एक वीडिओ वायरल हुआ जिसमें स्वागत में बंदूक में मसाला भरकर हर्ष फायरिंग की जा रही थी।यह वीडिओ वायरल है।बंदूक में मसाला भरकर गोली/पटाखे फोड़ना गलत है या सही यह पुलिस तय करेगी,हालांकि हर्ष फायरिंग बिहार में कानूनन जुर्म है।
बाढ़,मोकामा,लखीसराय,शेखपुरा,बेगूसराय साइड में इस तरह के पटाखा फोड़ने की बुकिंग होती है।यह एक फलता फूलता व्यापार है।जिसमें बंदूक के समान नली में मसाला भरकर पतले छर की सहायता से अंदर किया जाता है और नोजल ऊपर कर फायरिंग की जाती है।यह रायफल,बंदूक इत्यादि से अलग होती है।
#Bihar #पटना #लखीसराय #Mokama
14 likes
7 shares