वैदिक पंचांग के अनुसार,
कार्तिक माह की आखिरी एकादशी को देवउठनी एकादशी के नाम से जाना जाता है।
इस एकादशी तिथि की शुरुआत
01 नवंबर को सुबह 09 बजकर 11 मिनट पर होगी
और समापन 02 नवंबर को सुबह 07 बजकर
31 मिनट पर होगा।
ऐसे में उदया तिथि अनुसार
02 नवंबर को देवउठनी एकादशी व्रत किया जाएगा।
एवं व्रत का पारणा 3 नवंबर 2025 को सुबह 6:51 से 8:51 तक करना चाहिए ।
, शादी ब्याह सहित अन्य मांगलिक कार्यक्रम
1 नवंबर 2025 से प्रारंभ हो जाएंगे
एवं तुलसी विवाह भी 1 नवंबर शनिवार
को ही किया जाएगा । #एकादशी कब है
#🙏रोजाना भक्ति स्टेट्स #देव उठनी एकादशी की ढे़रो शुभकामनाएं🙏🌸 #देव उठनी एकादशी #देव उठनी एकादशी कब है 2025 🙏