🇭ARISH🇯AHIREY
1K views • 5 days ago
#💐हरिवंश राय बच्चन की पुण्यतिथि 💐
“जग के पथ पर जो न रुकेगा,
जो न झुकेगा, जो न मुड़ेगा,
उसका जीवन, उसकी जीत ।
चल मरदाने, सीना ताने,
हाथ हिलाते, पांव बढ़ाते,
मन मुस्काते, गाते गीत ।”
— हरिवंश राय बच्चन (27 नवंबर 1907 – 18 जनवरी 2003)
अपनी कालजयी कविताओं एवं रचनाओं के माध्यम से आम जनमानस के जीवन में उत्साह और ऊर्जा का संचार करने वाले हिन्दी कविता के उत्तर छायावाद काल के महान कवि, प्रसिद्ध साहित्यकार व लेखक तथा पद्मभूषण से सम्मानित “हरिवंश राय बच्चन जी” की 23वीं पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
मधुशाला, मधुबाला, मधुकलश, सतरंगीनी, एकांत संगीत जैसी आपकी कालजयी रचनाएँ सदैव हिंदी सा ।
#📝हरिवंश राय बच्चन📒# #हरिवंश राय बच्चन पुण्यतिथि🙏 #कवि हरिवंश राय बच्चन जी #हरिवंश राय बच्चन
16 likes
7 shares