Nimantran-SansarKo-SammanKeSath
• 68 views
sanjeev Kumar
452 views
#कबीर_परमेश्वर_निर्वाण_दिवस #निमंत्रण_संसारको_सम्मानकेसाथ वेदों में प्रमाण है कि पूर्ण परमात्मा सशरीर पृथ्वी पर प्रकट होता है और सशरीर ही वापस अपने लोक सतलोक में चला जाता है।प्रमाण ऋग्वेद मंडल 9 सूक्त 94 मंत्र 2 कलयुग में इसका साक्षात प्रमाण मगहर में है, जहां बंदीछोड कबीर परमेश्वर जी के सतलोक प्रस्थान के बाद उनके शरीर के स्थान पर सुगंधित पुष्प मिले थे। और कबीर परमात्मा लहरतारा तालाब पर सशरीर प्रकट हुए थे।
10 likes
12 shares
...
514 views
#निमंत्रण_संसारको_सम्मानकेसाथ #sant ram pal ji maharaj 🍀 हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परमेश्वर कबीर जी के निर्वाण दिवस के अवसर पर संत रामपालजी महाराज के सानिध्य में सतलोक आश्रमों में दिनांक 27 से 29 जनवरी 2026 को तीन दिवसीय महासमागम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे संत गरीबदास जी महाराज की अमरवाणी अखंड पाठ व अखंड ज्योति यज्ञ किया जाएगा तथा दहेज मुक्त विवाह, रक्तदान शिवर एवं शुद्ध देशी घी युक्त विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है। इस अद्वितीय महासमागम में आप सभी सहपरिवार सादर आमंत्रित है।
8 likes
7 shares