मेयर द्वारा सदन में बोले गए अपशब्दों वाले वीडियो को सार्वजनिक कर आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक नें कहा कि महिला पार्षदों को सदन में सबके सामने भेड़-बकरी बोला था। इसके बाद भी भाजपा इन्कार कर रही है…#🗞️पॉलिटिकल अपडेट#delhi mcd#आप#राजनीति चर्चा#सियासत पर नजर
मामले की संवेदनशीलता के मद्देनजर विधानसभा अध्यक्ष विजेंदर गुप्ता ने विवादित वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा एवं 14 दिन के अंदर रिपोर्ट तलब की है। मामले को विधानसभा की प्रिविलेज कमेटी को सौंप दिया गया…#🗞️पॉलिटिकल अपडेट#सियासत पर नजर#आप#भाजपा#दिल्ली