परमपिता परमात्मा शिव बाबा लव यू
58 Posts • 8K views
रोहणः आत्रेयः
670 views 3 months ago
पाखंडी, पापपूर्ण कर्मों में तत्परतापूर्वक लगे हुए, नास्तिक, बुद्धि-भ्रष्ट करने वाले, स्त्रियों में आसक्त, दुराचारी, अवगुणी, बगुलों जैसे महाठग, असत्य कर्म करने वाले, क्षमारहित, निंदनीय तर्कों द्वारा आतंक फैलाने वाले, कामवासनाओं में डूबे हुए, क्रोधी, हिंसक, उग्र, मूर्ख, अज्ञानी और महापापी को गुरु नहीं बनाना चाहिए। गुरु बनाने से पहले उनके लक्षणों का विचार करना चाहिए और केवल दुर्गुणरहित सज्जन सद्गुरु की ही भक्तिपूर्ण सेवा करनी चाहिए। पाखण्डिनः पापरता नास्तिका भेदबुद्धयः। स्त्रीलम्पटा दुराचाराः कृतघ्ना वकवृत्तयः ॥ कर्मभ्रष्टाः क्षमानष्टा निन्द्यतर्कश्च वादिनः। कामिनः क्रोधनश्चैव हिंस्राश्चण्डाः शठास्तथा ॥ ज्ञानलुप्ता न कर्तव्या महापापास्तथा प्रिये। एभ्यो भिन्नो गुरुः सेव्यः एकभक्त्या विचार्य च ॥ #परमपिता परमात्मा शिव बाबा लव यू #🎶शिव भजन🔱
16 likes
13 shares