🪙शादी सीजन से पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी 📉
28 Posts • 937K views
#🪙शादी सीजन से पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी 📉 #📢4 नवंबर के अपडेट 🗞️ #📈 बिजनेस अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥 Gold-Silver Rate: फिर धड़ाम हुआ सोना-चांदी, शादी सीजन से पहले लगातार गिरावट, जानें ताजा मार्केट का हाल
861 likes
28 comments 1677 shares
Veer 🩶
2K views 1 months ago
#🪙शादी सीजन से पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी 📉 सोना और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Rate) में मंगलवार को एक बार फिर तेज गिरावट आई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज से लेकर घरेलू मार्केट तक में कीमती धातुओं के दाम गिरे हैं. एमसीएक्स पर जहां सोना 500 रुपये सस्ता हुआ है, तो वहीं चांदी का भाव करीब 2500 रुपये तक टूटी है. आइए जानते हैं अब 10 ग्राम 24 कैरेट सोना खरीदने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे? सबसे ज्यादा गिरावट चांदी की कीमतों में देखने को मिली है. मंगलवार को एमसीएक्स पर चांदी का भाव शुरुआती कारोबार में 1,47,602 रुपये प्रति किलोग्राम तक आ गया था. जबकि इसका पिछला कारोबारी बंद 1,50,150 रुपये था. मतलब ये 2500 रुपये से ज्यादा सस्ती हो गई थी. कारोबार आगे बढ़ने पर ये गिरावट कुछ कम जरूर हुई, लेकिन शाम पांच बजे तक Silver Price 1800 रुपये फिसलकर 1,48,343 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 5 दिसंबर की एक्सपायरी वाले 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम खबर लिखे जाने तक 487 रुपये की गिरावट के साथ 1,20,928 रुपये पर कारोबार कर रहा था. बीते कारोबारी दिन ये 1,21,415 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, शुरुआती कारोबार के दौरान Gold 1,19,801 रुपये तक फिसल गया था. यानी ये 1614 रुपये प्रति 10 ग्राम कर गिरा था. #GoldSilverRate #GoldRate #SilverRate #ATCard #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #🆕 ताजा अपडेट #📢 ताजा खबर 📰 #📢हाइपरलोकल अपडेट 📰
21 likes
19 shares