sukun_shayri
433 views 1 hours ago
जब बेटा थक के बैठ जाता है तो पापा कहते हैं !!! 🧑‍🤝‍🧑❣️ हार गया बेटा कभी सोच के देख तू भी जरा अगर उस दिन में भी हार मान जाता तो तू स्कूल की फीस भरने के लिए तरसता।! मैंने कभी तूफानों से डरना नहीं सिखाया तुझे तो आज इन छोटी-छोटी मुश्किलों से क्यों डर रहा है तू क्यों कांप रहा है तू!! तू तो मेरा वह सपना है जिसे पूरा करने के लिए मैंने अपनी नींद तक बेच दी तू कहता है पापा मुझे से नहीं होगा!! तो सुन जब तू पहली बार चला था ना तो तू गिरा था रोया था लेकिन मैंने तुझे उठाया नहीं था क्योंकि मैं चाहता था चलना सीखे और तू चला भी आज फिर गिरा है तो उठ बैठ खुद।। क्योंकि इस बार तुझे सिर्फ चलना नहीं मुझे गर्व से देखना भी है।। #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #💝 शायराना इश्क़ #💞Heart touching शायरी✍️ #💓 मोहब्बत दिल से #✨गुड नाईट शायरी मुझे वो दिन चाहिए जब लोग तुझे देख कर कहे ये उसी मेहनतीय बाप का बेटा है जिसने अपने बेटे को ‌रुकना नहीं हार हाल में लडना सिखाया है।। अगर यह कहानी आपके पापा की याद दिलाए तो दिल से लाइक कमेंट and. Follow kare plz🙏🏻🙏🏻
3 likes
1 comment 5 shares