#🏆विमेंस T20 लीग #WPL2026
एक क्रिकेट फैन और सच्चे देशभक्त के तौर पर चुप रहना मुश्किल है। सवाल सीधा है—Abhishek Nayar को इतनी क्या जल्दी थी? Harleen Deol 47 रन पर नॉट आउट थीं, समय उनके पक्ष में नहीं चल रहा था, फिर भी उन्होंने जिम्मेदारी से पारी संभाली थी। अर्धशतक से पहले बिना ठोस वजह के उन्हें रिटायर आउट कर देना समझ से परे है। नतीजा सबके सामने है—आखिरी तीन ओवर में सिर्फ 13 रन बने और चार विकेट गिरे। अगर हरलीन पूरे ओवर खेलतीं, तो कम से कम 15 रन और बनते, जो मैच का फर्क बन सकते थे। इसके अलावा Deepti Sharma और हरलीन जैसी विश्व विजेता बेटियों को न तो सही समय पर गेंदबाज़ी मिली, न बल्लेबाज़ी का मौका। यह ट्रायल-टेस्टिंग नहीं, बल्कि रणनीतिक चूक लगी, जिसकी कीमत टीम को हार से चुकानी पड़ी। आपके हिसाब से यह फैसला सही था या गलत?