♦️ *बहुत ही सुंदर प्रस्तुति-हकीकत से अनजान लोग* 🌹
कल रात मेरी मुलाकात मौत से हुई, और उसने बोला तुम्हारी कोई इच्छा आज मैं पूरी कर दूं।
#anjaan #💗 अंजान Love 💕 #Anjaan shayer
कितना अजीब है मानो सच खुद बोल रहा हो, कि चलो आज एक झूठ बोल ही लो।
पर मैं तो लालची इंसान ही हूं सोचा मैने जमीन मांग लूं आसमान मांग लूं धरती क्यों पूरा संसार मांग लूं मांग लूं हर ख्वाब जो कभी देखा था।
या एक इंसान मांग लूं, नाम मांग लूं, काम मांग लूं, बेशुमार दौलत या राम मांग लूं मांग लूं वो दोस्त जो बिछड़ गए।
या धोखे बाद उससे इंतकाम मान लूं, उसे भूल जाना मांग लूं या मुलाकात की आखिरी शाम मांग लूं, हर अंधेरी रात की चांद मांग लूं, या कहीं दूर इस दुनिया से ताउम्र आराम मांग लूं।
अपनी हर हार की जीत मांग लूं, या बिन संघर्ष दुनिया की सारी सीख मांग लूं।
अरे क्या मांगू ऐसा मौत से की सब समझ आ जाए, बहुत सोचा मैंने पर कोई एक जवाब था ही नहीं मेरे पास।
तो मौत ने खुद ही मुस्कुराकर कहा ऐसा ही होता है अक्सर जब लोगों की मुझसे मुलाकात होती है।
हजारों सवाल ढेरों मलाल उस आखिरी दिन याद आते है जब वक्त ही खत्म हो चुका है और ये सुनते ही मैं अचानक से उठ पड़ा पसीने से भींगा हुआ it was just a dream. हम अपनी प्रेजेंट को छोड़कर बाकी हर जगह जी रहे है..!!💯
🌹 *इसलिए नींद से जागिए और अपने आज में जीना शुरू कर दीजिए..!* 🌹
सभी एक 𝗟𝗶𝗸𝗲 अवश्य करें ♥️