🇭ARISH🇯AHIREY
527 views • 1 days ago
#💐लता मंगेशकर जी की जयंती🪔
“मेरी आवाज़ ही मेरी पहचान है...”
— लता मंगेशकर (28 सितंबर 1929 – 6 फरवरी 2022)
स्वर कोकिला, 'भारत रत्न' श्रद्धेय “लता मंगेशकर जी” की 96वीं जयंती पर उनके चरणों में कोटिशः नमन करता हूँ!
आदरणीय स्व. लता दीदी ने अपने सुरों के माध्यम से भारतीय संगीत को विश्वपटल पर विशिष्ट पहचान दी। उनकी अप्रतिम, अद्वितीय, अनूठी आवाज संगीत को नव प्राण प्रदान कर समृद्ध करती है। आपके मधुर गीत व दिव्य स्वर युगों-युगों तक हमारे हृदय में जीवंत रहेंगे।
लता दीदी के मधुर स्वरों वाले गीत कई सदियों तक विश्व में भारत का मान बढ़ाते रहेंगे।
#लता मंगेशकर #लता मंगेस्कार श्रद्धाजलि #🎵📽️सुर कोकिला लता मंगेशकर 🎼🎶 #Miss you लता दीदी मंगेशकर
19 likes
12 shares