🤗♥️मेरे दिल का सुकून ♥️😘🤗
1 Post • 115 views
Krishna/ Kali
673 views
#🌹ओ मेरे कृष्णा🙏🌹मेरे कन्हैया🙏🌹 #🤗♥️मेरे दिल का सुकून ♥️😘🤗 #🤗😘♥️निष्काम भाव पवित्र प्रेम ♥️😘🤗*" प्यार "*और *"ज़ान"* ये ऐसे "स्नेहात्मक" शब्द हैं जिसके अलग अलग जगह अलग अलग अर्थ होते हैं, पर विडंबना देखिए, लोगों की धारणा देखिए कितना गिर कर सोचते हैं। एक बहुत ही कड़वा उदाहरण है कि यदि भाई बहन एक मोटर साईकिल पर जा रहे हैं तो लोगों की पैनी नज़र उन पर पड़ जाएगी देखो तो प्रेमी प्रेमिका जा रहे हैं क्या ज़माना आ गया, और यदि बहन भाई की पीठ पर सिर रख कर बैठी हो तो भूचाल आ जायेगा घोर कलयुग आ गया कैसे चिपक कर बैठे हैं ज़रा भी शर्म नहीं आ रही इनको।अनजान लोगों के सामने भाई बहन को गले लगने सौ बार सोचना पड़ता है। राधे राधे 🌹🙏🌹 भाई बहन को कहता है मेरी रानी बहना मैं तुझे बहुत प्यार करता हूँ,बहन भाई को इसी तरह कहती है। माता पिता या दादा दादी कहते हैं love you sweet heart, बेटा अपनी माँ से कहता है माँ मैं तुझे बहुत प्यार करता हूँ। किसी व्यक्ति की दोस्त अगर स्त्री है,सिर्फ और सिर्फदोस्त तन मन से पवित्र वो यदि कहें love you dost तो बड़ा संकट खड़ा हो जाता है, विद्रोह की स्थिति आ जाती है, क्यों ऐसा, क्याऐसे दोस्त एक दूसरे को प्यार नहीं कर सकते दुश्मन हैं क्या एक दूसरे के। भक्त अपने आराध्य को प्रेम करता है, यहाँ तक कि बेज़ुबान जानवर, पक्षी को भी हम यही कहते हैं।मेरे घर एक fm dog था जिसे हम कहते थे काली love you beta, love you dear. तो क्या ये सब हमारे मेहबूब या मेहबूबा हो गए।प्रेमी प्रेमिका तो कोई भी हो सकता है जिसे प्रेम करो वही प्रेमी, हमारे समाज में सनातन धर्म में पड़ोसी को भी प्रेमी कहा जाता है तो क्या ये महबूब या महबूबा हो गए।। कहने का आशय ये कि हमारी संस्कृति कितनी गिर गई, लोगों की सोच में कभी अच्छाई नहीं दिखती जब भी सोचेगा गलत ही सोचेगा।किसी की ख़ुशी नहीं देखी जाती, किसी के दुःख दर्द को नहीं समझा जाता। खुश है तो क्यों है, दुःख तकलीफ है तो कर्मो की सजा मिली, अरे कैसी सोच को गई इस समाज में। अच्छा सोचिये एक दूसरे से प्यार कीजिये, यही जीवन है। मेरे इन वाक्यों से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं अपितु ये है कि हमेशा स्थिति परिस्थिति को देखकर सोच समझ कर मन में अच्छे विचार रखें ये मेरी आप सभी से प्रार्थना है 🌹🙏🌹जय श्री राम, जय माता की, राधे राधे 🌹🙏🌹
16 likes
1 comment 16 shares