thane
12K Posts • 4M views
#jati #hai #tu #kaha #ladki #hai #tu #khub #surat #song #khof #to #us #din #khatam #ho #gaya #tha 😁😁
ShareChat QR Code
Download ShareChat App
Get it on Google Play Download on the App Store
11 likes
16 shares
#🗞️11 जुलाई के अपडेट 🔴 #🎙सामाजिक समस्या #🔴 क्राइम अपडेट #मुंबई#ठाणे मुंबई: महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई से सटे ठाणे के स्कूल में बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने छात्राओं के मासिक धर्म (पीरियड) का पता लगाने के लिए बाथरूम में कपड़े उतरवाकर उन्हें चेक किया। इससे अभिभावकों में भारी रोष है। पुलिस के मुताबिक यह घटना मंगलवार को हुई, जब ठाणे के शाहपुर जिले के आरएस दमानी स्कूल में हुई। कक्षा 5 से 10वीं तक में पढ़ने वाली छात्राओं को एक-एक कर बुलाकर चेक किया गया। इस घटना के खुलासे के बाद हर कोई सकते में हैं। अभिभावकों ने प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पिछले साल ठाणे के स्कूल में ट्रिप के दौरान बच्चों से कथित छेड़खानी क मामला सामने आया था। इसके अभिभावकोंने जाेरदार प्रदर्शन किया था। तब यह घटना गोयनका इंटरनेशनल स्कूल में हुई थी। ठाणे के स्कूल में छात्राओं के मासिक धर्म की जांच का आरोप। ठाणे के स्कूल में छात्राओं के मासिक धर्म की जांच का आरोप। बाथरूम में मिले थे खूब के धब्बे NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल के बाथरूम में खून के धब्बे मिले थे। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने कपड़े उतरवाकर बच्चियों की जांच की। ताकि पता चल सके कि किस-किस लड़की को पीरियड आ रहा है। सूत्रों के अनुसार, छात्राओं से उनके मासिक धर्म के बारे में पूछा गया। स्कूल में इस तरह के बर्ताव से अभिभावकों में रोष फैल गया है। कुछ अभिभावकों का आरोप है कि कुछ छात्राओं को जांच के लिए उन्हें अंडरवियर भी उतारने के लिए मजबूर किया गया। अभिभावकों का आरोप हैं कि प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया जाए। ठाणे पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू की है, हालांकि भी तक कोई केस रजिस्टर नहीं हुआ है।
6 likes
9 shares