🌹వేటూరి జయంతి 🌹🌷
14 Posts • 4K views
🇭ARISH🇯AHIREY
760 views
#💐भारतेंदु हरिश्चंद्र जयंती “उन्नति पूरी है तबहिं जब घर उन्नति होय । निज शरीर उन्नति किये, रहत मूढ़ सब कोय।।” – भारतेंदु हरिश्चंद्र (9 सितंबर 1850 – 6 जनवरी 1885) आधुनिक हिंदी साहित्य के पितामह “भारतेन्दु हरिश्चन्द्र जी” की 175वीं जयंती पर उन्हें शत-शत नमन! हिंदी साहित्य में भारतेंदु हरिश्चंद्र जी ने भाषा, भाव और शैली में नवीनता एवं मौलिकता का समावेश कर हिंदी के सर्वांगीण विकास में अविस्मरणीय योगदान दिया। अपने तीक्ष्ण शब्दों और सशक्त लेखनी से उन्होंने गुलामी की बेड़ियों में जकड़े राष्ट्र को जागृति और स्वाभिमान का संदेश दिया। #भारतेंदु हरिश्चंद्र जयंती #भारतेंदु हरिश्चंद्र जी को नमन🙏 #✍मेरे पसंदीदा लेखक #🇮🇳 हम है हिंदुस्तानी
14 likes
10 shares