बलिदान दिवस
पं. राम प्रसाद बिस्मिल जी, अशफाक उल्ला खां जी और रोशन सिंह जी
स्वाधीनता संग्राम को 'काकोरी ट्रेन एक्शन' के माध्यम से नई ऊर्जा देकर ब्रिटिश हुकूमत की नींव हिलाने वाले पं. राम प्रसाद बिस्मिल जी, अशफाक उल्ला खां जी और रोशन सिंह जी के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन करता हूँ।
देश के संसाधनों और मेहनतकश देशवासियों के श्रम से बनी वस्तुओं पर यहाँ के लोगों का ही अधिकार हो सकता है, इस संकल्प को इन सेनानियों ने न केवल साकार किया, बल्कि क्रांतिकारियों के लिए साहस और पराक्रम की प्रेरणा भी बने। देश इन बलिदानियों को कभी भूल नहीं पाएगा। पुण्यतिथि कि हादिॅक शुभकामनाएं।। 🙏🙏
#🌸जलियाँवाला बाग: शहीदों को नमन #शहीदों