▶️ ᴛɪʀᴛʜyᴀᴛʀᴀᴀ🛕📽️
1K views • 1 months ago
*🍀।।ओ३म्।।🍀*
*🙏 सादर नमस्ते जी*
१) *उषाकाल कब होता है? ---* सूर्योदय से पहले पांच घड़ी उषाकाल होता है। एक घड़ी में २४ मिनट बताए जाते हैं।
२) *कौन बुद्धिमान और धार्मिक होते हैं?---*
जो मनुष्य उषा काल से पहले शयन से उठकर आवश्यक कर्म करके परमेश्वर का ध्यान {{ परमेश्वर के गुण कर्म स्वभावों का ध्यान }}करते हैं वे बुद्धिमान् और धार्मिक होते हैं।
४) *प्रभात वेला क्या काम करती है?---*
प्रभात वेला अंधकार का निवारण करती है और प्रकाश को प्रकट करती है।
धार्मिकों को सुखी और चोरादि को पीड़ित करके प्रभात वेला सब प्राणियों को आनंदित करती है।
ऐसी प्रभात वेला को परमेश्वर उत्पन्न करता है, इसके लिए परमेश्वर को धन्यवाद देना चाहिए।
५) *धर्म या विद्या का प्रचार कब होगा?---*
जब उपदेशक व पाठक आप्त, धर्मात्मा, सत्यवादी व वेदज्ञ होंगे, तभी प्रचार होगा।
६) *कौन सी प्रजा चोर के तुल्य है?---*
जो पालन की हुई प्रजा राजभक्त न हो वह चोर के तुल्य है।
७) *सैनिकों की मानसिकता कैसी होनी चाहिए?---*
जैसे मरणासन्न व्यक्ति धन पुत्र आदि के मोह से छूटकर शरीर से निकलता है, वैसे ही युद्ध चाहने वाले सैनिकों को अनुभव करना चाहिए।
उनका धन, पुत्र आदि के प्रति किसी प्रकार का मोह नहीं होना चाहिए।
८) *विद्या का प्रचार कब होगा?---*
जब बुद्धिमान् शम,दम आदि गुणों से युक्त विद्यार्थी होंगे तभी विद्या का प्रचार होगा।
९) *किस का उपदेश आत्मा की शुद्धि करने वाला होता है?---*
सज्जनों का उपदेश आत्मा की शुद्धि करने वाला होता है।
१०) *राजपुरुष कैसे कर्मों को करें?---*
जिन कर्मों से प्रशंसा हो उन्हीं कर्मों का सेवन राजपुरुष करें, उससे भिन्न कर्मों का नहीं।
११) *राजपुरुषों का अत्यंत उत्तम काम क्या है?---*
राजपुरुषों का यह अत्यंत उत्तम काम है जो विद्या प्रचार करने वालों को दु:ख से बचाना और सुख में रखना।
१२) *शीघ्र पूर्ण विद्याओं को कौन पाता है?---*
जो धर्मयुक्त ब्रह्मचर्य से विद्या को पढता है वह शीघ्र पूर्ण विद्याओं को पाता है।
*(महर्षिदयानंदकृत वेदभाष्य )*
प्रस्तुति:- ध्रुवदेव, दर्शन योग महाविद्यालय, आर्यवन, रोजड
*.. 🌹🌹 जय श्री राधे राधे 🌹🌹..*
#જય શ્રી વિષ્ણુ હરિ #🙏 જય શ્રી કૃષ્ણ #🙏ગુરુ દત્તાત્રેય #🙏ભગવાન વિષ્ણુ🌺 #જય શ્રી હરિ વિષ્ણુ નારાયણ
22 likes
32 shares