Top News.in
2K views • 19 hours ago
#😱भारत के इकलौते ज्वालामुखी में विस्फोट, Video🌋 भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी बैरन द्वीप अंडमान सागर में फटा. 13 और 20 सितंबर को दो हल्के विस्फोट हुए. धुआं-लावा-राख निकला. पोर्ट ब्लेयर से 140 किमी दूर निर्जन द्वीप है. नौसेना ने वीडियो रिकॉर्ड किया. कोई खतरा नहीं, निगरानी जारी है. वैज्ञानिकों के लिए विस्फोट की स्टडी कर रहे हैं.
बैरन द्वीप क्या है? एक निर्जन ज्वालामुखी का घर
बैरन द्वीप अंडमान सागर में एक छोटा-सा द्वीप है, जो पूरी तरह ज्वालामुखी से बना है. यहां कोई इंसान नहीं रहता, सिर्फ जंगली जानवर और पक्षी हैं. यह भारत का इकलौता सक्रिय ज्वालामुखी है, जो बंगाल की खाड़ी के नीचे टेक्टॉनिक प्लेट्स (पृथ्वी की परतें) के टकराव से बना. द्वीप की ऊंचाई समुद्र तल से 354 मीटर है. वैज्ञानिकों के लिए यह रिसर्च का बड़ा केंद्र है.
हाल के विस्फोट: 8 दिनों में दो बार धुआं और लावा
13 सितंबर को पहला विस्फोट हुआ, जिसमें धुआं और राख निकला. फिर 20 सितंबर को दूसरा विस्फोट. ये 'स्ट्रॉम्बोलियन' प्रकार के विस्फोट थे, जो हल्के लेकिन लगातार होते हैं. जुलाई 2025 में भी यहां गतिविधि देखी गई थी. डार्विन वोल्कैनो एंड एश एडवाइजरी सेंटर (वीएएसी) ने 30 जुलाई से 5 अगस्त तक राख के गुबार देखे. लेकिन ये विस्फोट इतने हल्के हैं कि हवाई यात्रा या आसपास के द्वीपों पर असर नहीं पड़ा.
बैरन द्वीप का इतिहास: सदियों से फटता आ रहा
यह ज्वालामुखी 1789 में पहली बार दर्ज हुआ था. तब से यह कभी-कभी फटता रहता है. 1991 में एक बड़ा विस्फोट हुआ, जिसमें लावा बहुत दूर तक बहा. 2017 और 2018 में भी सक्रिय रहा. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह ज्वालामुखी 'सबडक्शन जोन' में है, जहां इंडियन प्लेट बर्मा प्लेट के नीचे धंस रही है. #🗞️24 सितंबर के अपडेट 🔴 #🆕 ताजा अपडेट #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
12 likes
16 shares