✈️अहमदाबाद प्लेन क्रैश में 274 की मौत 😱
2K Posts • 105M views
Top News.in
1K views 5 months ago
#💐पायलट राजवीर सिंह को अंतिम सलाम 😢 राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पायलट राजवीर सिंह चौहान को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह बहुत कम उम्र में हमें छोड़कर चले गए। मैं उनके साथियों से बात कर रहा था और उनकी तारीफ सुन रहा था। मैं ऐसे वीर सैनिक को नमन करता हूं। जयपुर में पायलट राजवीर का अंतिम संस्कार:लेफ्टिनेंट कर्नल पत्नी फोटो थामे चलीं, सैल्यूट किया; केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हुई थी. राजवीर का शव जब घर पहुंचा तो परिवार बिलख पड़ा। छोटे बेटे की मौत पर बुजुर्ग मां-बाप के आंसू नहीं रुक रहे थे। वे बस यही कहते रहे- हमारा सब कुछ चला गया। बुरी तरह जलने के कारण परिवार को राजवीर का चेहरा भी नहीं दिखाया गया। राजवीर की पत्नी दीपिका भी लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। अंतिम यात्रा में दीपिका आर्मी यूनिफॉर्म पहने नजर आईं, वे पति की फोटो लेकर चल रही थीं। पति को आखिरी विदाई देते हुए दीपिका ने उन्हें सैल्यूट भी किया। अंतिम यात्रा 'राजवीर अमर रहे' के नारों से गूंजती रही। मोक्षधाम में आर्मी के अधिकारियों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। राजवीर के भतीजे ने सुबह 10.30 बजे उन्हें मुखाग्नि दी। टीम को लीड कर रहे थे राजवीर सेना से रिटायर होने के बाद राजवीर एक प्राइवेट एविएशन कंपनी के लिए हेलिकॉप्टर फ्लाइंग कर रहे थे। सिंह करीब 4 महीने पहले ही जुड़वां बेटों के पिता बने थे। चंद्रवीर ने बताया कि मेरे भाई राजवीर सबसे आगे वाला हेलिकॉप्टर उड़ा रहे थे। राजवीर ने दूसरे हेलिकॉप्टर के पायलट को खराब मौसम के बारे में अपडेट दी थी, क्योंकि वे सबसे आगे थे। इसके बाद सुबह करीब 5.20 मिनट पर उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में पायलट राजवीर सिंह समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी। #🗞️17 जून के अपडेट 🔴 #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #✈️अहमदाबाद प्लेन क्रैश में 274 की मौत 😱
12 likes
14 shares